अगली ख़बर
Newszop

ICC ने चुनी Women's World Cup की टीम ऑफ द टूर्नामेंट, पाकिस्तान की फ्लॉप विकेटकीपर को भी किया शामिल

Send Push

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार, 4 नवंबर को महिला वनडे वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट (ICC Team of The Tournament) चुनी। गौरतलब है कि ICC ने इस टीम में विनिंग कैप्टन हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), बतौर विकेटकीपर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली विस्फोटक बल्लेबाज़ एलिसा हीली (Alyssa Healy) और इंग्लैंड की दिग्गज ऑलराउंडर नेट साइवर ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। 

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ICC ने अपनी टीम चुनते हुए सबसे पहले सलामी बल्लेबाज़ों के तौर पर भारत की स्मृति मंधाना और साउथ अफ्रीका की लौरा वोलवार्ड का चुना। लौरा ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए और 9 मैचों में 71.37 की औसत से 571 रन जोड़े। उन्हें टीम की कैप्टन के तौर पर भी चुना गया है। वहीं बात करें अगर स्मृति मंधाना की तो उन्होंने 9 मैचों में 54.25 की औसत से 434 ठोके।

इसके बाद आईसीसी ने नंबर-3 के तौर पर अपनी इलेवन में टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्स को जगह दी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में नाबाद 127 रनों की शतकीय पारी खेली और टूर्नामेंट में 58.40 की औसत से 292 रन बनाए।

ICC ने टीम का टॉप ऑर्डर चुनने के बाद मिडिल ऑर्डर में एक से बढ़कर एक शानदार ऑलराउंडर को जगह दी जिनमें नंबर-4 पर साउथ अफ्रीका की महान ऑलराउंडर मारिजाने कैप (टूर्नामेंट में 208 रन और 12 विकेट), ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा नंबर-1 पर ऑलराउंडर एश गार्डनर (टूर्नामेंट में 328 रन और 7 विकेट), भारत की हरमनफौला खिलाड़ी जो कि वुमेंस वर्ल्ड कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहीं दीप्ति शर्मा (टूर्नामेंट में 215 रन और 22 विकेट), ऑस्ट्रेलिया की युवा ऑलराउंडर एन्नाबेल सदरलैंड (टूर्नामेंट में 117 रन और 17 विकेट) और साउथ अफ्रीका की नदीन डी क्लर्क (टूर्नामेंट में 208 रन और 9 विकेट) को जगह दी।

हालांकि हैरान करने वाली बात ये है कि इसके बाद ICC ने अपनी विकेटकीपर बैटर के तौर पर पाकिस्तान की फ्लॉप खिलाड़ियों में से एक सिदरा नवाज़ को टीम में जगह दी जिन्होंने टूर्नामेंट में 20.66 की औसत से सिर्फ 62 रन बनाए। हालांकि उन्होंने 9 मैचों में 8 डिसमिसल (4 कैच और 4 स्टंपिंग) में योगदान किया। जान लें कि ICC ने ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक विकेटकीपर बैटर एलिसा हीली (टूर्नामेंट में 5 मैचों में 299 रन), जिन्होंने बतौर विकेटकीपर टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए और भारत की विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष, जिन्होंने मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए 8 मैचों में 39.16 की औसत और 133.52 की स्ट्राइक रेट से 235 रन ठोके, उनसे ऊपर सिदरा नवाज़ को अपनी टीम में चुना है।

बात करें अगर आईसीसी के आखिरी दो खिलाड़ियों की तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की स्टार स्पिनर अलाना किंग जिन्होंने टूर्नामेंट में 13 विकेट झटके और इंग्लैंड की दिग्गज स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को चुना, जिन्होंने टूर्नामेंट में 16 विकेट अपने नाम किए। ये भी जान लीजिए कि ICC ने इंग्लैंड की कैप्टन नेट साइवर ब्रंट (टूर्नामेंट में 262 रन और 9 विकेट) को अपनी टीम में 12th प्लेयर के तौर पर जगह दी है।

Also Read: LIVE Cricket Score

आईसीसी द्वारा चुनी गई महिला वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट: स्मृति मंधाना  (भारत), लौरा वोलवार्ड (कप्तान) (साउथ अफ्रीका), जेमिमा रोड्रिग्स (भारत), मारिजाने कैप (साउथ अफ्रीका), एश गार्डनर (इंग्लैंड), दीप्ति शर्मा (भारत), एन्नाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया), नदीन डी क्लर्क (साउथ अफ्रीका), सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर) (पाकिस्तान), अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), नेट साइवर ब्रंट (12th प्लेयर)।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें