अगली ख़बर
Newszop

किस्मत की मारी Kavisha Dilhari बेचारी, बेहद ही Unlucky तरीके से हुईं OUT; देखें VIDEO

Send Push

Kavisha Dilhari Unlucky Dismissal Video: श्रीलंका क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर कविशा दिलहारी (Kavisha Dilhari) बीते सोमवार, 20 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बांग्लादेश (SL-W vs BAN-W ODI) के खिलाफ आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के बड़े मुकाबले में एक बेहद ही अनलकी तरीके से आउट हुईं। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कविशा के डिसमिसल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

ये नज़ारा श्रीलंका की इनिंग के 20वें ओवर में देखने को मिला। बांग्लादेश के लिए ये ओवर बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर करने आईं थी जिन्होंने पहला ही गेंद ऑफ स्टंप का टारगेट करते हुए डिलीवर किया। जान लें कि यहां कविशा बांग्लादेशी गेंदबाज़ को कट शॉट खेलकर रन बटोरना चाहती थीं जिसकी कोशिश में ही वो गलती कर बैठीं।

दरअसल, नाहिदा का ये बॉल कविशा के बैट के ऐज से टकराया था जिसके बाद वो सीधा विकेटकीपर की तरफ गया और उनके पैर से टकराकर फिर विकेट से जा लगा। इस दौरान कविशा को किस्मत से ऐसा धोखा मिला कि जब बॉल स्टंप्स से टकराई तब उनका पैर भी हवा में था। यही वज़ह रही थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया और वो 6 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटी।

खुद आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक एक्स अकाउंट से कविशा के इस अनलकी डिसमिसल का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो डीवाई पाटिल स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और 48.4 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 203 रनों का टारगेट स्कोर बोर्ड पर टांगा। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर मैदान पर टिकी, लेकिन आखिरी में 9 विकेट खोकर 195 रन ही बना सकी और ये रोमांचक मुकाबला 7 रनों से हार गई।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें