भारतीय खिलाड़ी इस वक्त में व्यस्त हैं। लेकिन फैंस को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का भी इंतजार है। इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिसके बाद टीम में कौन दोनों दिग्गजों की जगह लेगा यह जानने के लिए सब उत्सुक हैं।
इस बीच, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ा इतिहास रच दिया है। उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिया है, जो इससे पहले कोई भी खिलाड़ी अपने करियर में हासिल नहीं कर पाया था।
आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं रवींद्र जडेजाआईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 400 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है। जडेजा इसी के साथ अब नंबर-1 पायदन पर लंबे समय तक रहने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
रवींद्र जडेजा ने साल 2022 में 9 मार्च को जारी की गई आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पोजिशन हासिल की थी, जिसके बाद अब तक 1152 दिन होने के बाद भी उन्होंने पहले स्थान पर कब्जा बरकरार रखा है। जडेजा अपने इस कारनामे से जैक्स कैलिस, कपिल देव और इमरान खान जैसे दिग्गजों से आगे निकल गए हैं।
आईसीसी लेटेस्ट टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंगरवींद्र जडेजा (भारत) – 400 अंक
मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश) – 327 अंक
मार्को जेनसन (दक्षिण अफ्रीका) – 294 अंक
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – 271 अंक
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 253 अंक
जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) – 249 अंक
जो रूट (इंग्लैंड) – 247 अंक
गस एटकिंसन (इंग्लैंड) – 240 अंक
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) – 235 अंक
क्रिस वोक्स (इंग्लैंड) – 225 अंक
बता दें, ताजा आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा अभी एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो टॉप-10 में हैं। अक्षर पटेल 220 रेटिंग पॉइंट्स के साथ इस वक्त 12वें स्थान पर हैं।
जडेजा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 80 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 34.74 की औसत से 3370 रन बनाए हैं और 24.14 की औसत से 323 विकेट लिए हैं। वहीं, पिछले साल उन्होंने 29.27 की औसत से 527 रन बनाए थे और 24.29 की औसत से 48 विकेट हासिल किए थे।
You may also like
जुलाई 2025 में बढ़ेगा DA? जानें केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों की उम्मीदें
अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए करुण नायर का समर्थन किया : 'वह भारत के अगले नंबर 4 हो सकते हैं'
स्नेहा उल्लाल की ऐश्वर्या राय से तुलना: फिल्म निर्माताओं का खुलासा
माँ लक्ष्मी की होगी अखण्ड कृपा दृस्टि, मिलेगी उलझनों से मुक्ति संकट होंगे दूर
Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम