हाल ही में खबरें आई थी कि के हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम के कप्तान संजू सैमसन के बीच मनमुटाव चल रहा है, इस बात को एक वीडियो ने हवा दी थी। उस वीडियो में कोच राहुल द्रविड़ टीम से बात कर रहे थे औ संजू उस दौरान साइड से निकल गए थे। अब इन खबरों पर खुद द्रविड़ ने विराम लगा दिया है।
कप्तान संजू को लेकर ये क्या बयान दे दिया कोच द्रविड़ ने?राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पत्रकार ने हेड कोच राहुल द्रविड़ से पूछा है कि- कुछ रिपोर्ट्स की माने तो आपकी और की नहीं बन रही है तो क्या टीम में इस समय मनमुटाव है। इस सवाल पर कोच द्रविड़ ने कहा- मुझे नहीं पता ये सब खबरें कहां से आ रही हैं, मैं और संजू मैं एक ही पेज पर हैं। संजू हमारी टीम का एक बहुत अहम हिस्सा हैं और वो हर फैसले के अलावा सभी चर्चा में शामिल रहते हैं। आगे हेड कोच ने कहा कि- कभी-कभी जब आप मैच हारते हैं तो काफी चीजें सही नहीं होती हैं और आपको काफी आलोचना का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम इस आलोचना का सामना करने के लिए तैयार हैं, कभी नतीजा हमारे पक्ष में होता और कभी नहीं होता तो हम इन सब से सीखते हैं।
कोच राहुल द्रविड़ का ये वीडियो शेयर किया है RR टीम ने
View this post on Instagram
*IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने अपने प्रदर्शन से इस बार सभी को निराश किया है।
*इस टीम ने 7 मैचों में सिर्फ 2 मैच जीते हैं और टीम बाकी के 5 मैच हारी है बुरी तरह।
*ऐसे में खराब प्रदर्शन के कारण ये टीम अंक तालिका के 8वें स्थान पर मौजूद है इस समय।
*वहीं आज जयपुर में संजू की राजस्थान टीम का सामना पंत की LSG से होगा।
View this post on Instagram
दूसरी ओर अंक तालिका के सबसे नीचे इस समय चेन्नई है, जहां CSK टीम का इस सीजन अभी तक काफी खराब प्रदर्शन रहा है और ये टीम 10वें स्थान पर मौजूद है। तो साल 2024 का फाइनल खेलने वाली SRH भी फ्लॉप साबित हुई है इस सीजन और ये टीम 9वें स्थान पर मौजूद है।
You may also like
चुटकी भर नमक है चमत्कारी बना देगा आपको करोड़पति, जानिए कैसे ∘∘
गुरुवार का दिन इन राशि वाले जातको के लिए रह सकता है बेहद खास…
IMD Weather Alert: Heatwave Warning for UP, MP, Rajasthan, and More as Temperatures Soar by Up to 6°C
शरीर के इन 5 अंगों में कहीं भी है तिल तो भाग्यशाली हैं आप, जरुर जानिए ∘∘
कौन हैं राजस्थान की ये IAS बेटी, जिनका आज PM मोदी करेंगे सम्मान, पहले राष्ट्रपति बढ़ा चुकी हैं मान