सालों बाद पंजाब किंग्स टीम में धाकड़ प्रदर्शन कर रही है, जिसे देख टीम का हर एक फैन काफी ज्यादा खुश है। दूसरी ओर अब टीम के प्रमुख गेंदबाज अर्शदीप सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस गेंदबाज ने एक बड़ा खुलासा किया है और ये खुलासा आपको भी काफी ज्यादा पसंद आएगा।
अगला मैच कब है पंजाब टीम का अब?पंजाब किंग्स अभी तक 11 मैच खेल चुकी है, जिसमें से टीम को 7 में जीत और 3 में हार मिली है। वहीं अब टीम अपना अगला लीग मैच 8 मई के दिन खेलेगी, इस मैच में श्रेयस की सेना का सामना दिल्ली से होगा और ये मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। वैसे दिल्ली टीम ने हाल ही में SRH के खिलाफ मैच खेला था, लेकिन बारिश के कारण ये मैच बेनतीजा रहा था।
अर्शदीप सिंह ने किया खुद से जुड़ा एक बड़ा खुलासा*पंजाब किंग्स के नए वीडियो में अपनी गेंदबाजी को लेकर बात कर रहे हैं।
*अर्शदीप बोले-सभी को पता है कि टी20 क्रिकेट में कैसे चौके और छक्के लगते रहते हैं।
*आगे पंजाब के तेज गेंदबाज ने बोला की- हर गेंद डालने से पहले मैं भगवान का नाम लेता हूं।
*साथ ही अर्शदीप ने कहा कि-मेरे माता-पिता भी भगवान का नाम लेते हैं, उससे मदद होती है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
IPL 2025 RCB टीम के लिए गजब का जा रहा है, साथ ही टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली का भी बल्ला जमकर चल रहा है। ऐसे में कोहली इस समय सबसे ज्यादा रनों के मामलें में पहले स्थान पर है, इस बल्लेबाज ने लगातार अर्धशतक पर अर्धशतक लगातर 505 रन बना लिए हैं। तो सबसे ज्यादा विकेटों के मामले में Prasidh Krishna का नाम टॉप है और वो अभी तक कुल 19 विकेट अपने नाम तर चुके हैं। लेकिन ये सूची हर मैच के बाद बदल रही है, ऐसे में देखना होगा की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप कौन अपने नाम कर जाता है इस बार।
You may also like
MAT 2025 May Session Registrations Open: Check Important Dates, Exam Modes, and Fee Details
आप लोग बहुत जल्दी समझ गए... पानी को लेकर पीएम मोदी ने ऐसा क्या कहा कि जमकर लगे नारे
Mock Drill in India: गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक, नागरिकों को प्रशिक्षित करने पर चर्चा
ये मनमानी नहीं तो क्या है... सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को जमकर सुनाया
Exclusive Video: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बढ़ा शेरों का परिवार, शेरनी तारा ने दूसरी बार दिया शावक को जन्म