CSK टीम के लिए बुरे सपने की तरह जा रहा है, इस बीच अंबाती रायुडू ने अपनी इस पुरानी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। वहीं इस पूर्व खिलाड़ी का ये बयान CSK के फैन्स को भी काफी पसंद आएगा।
CSK टीम के लिए बड़ी बात बोल गए अंबाती रायुडूStar Sports ने हाल ही में अंबाती रायुडू का एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में रायुडू ने CSK टीम को तीन अहम सलाह दी है जो उनको बचे हुए सीजन के लिए करनी होगी। अंबाती रायुडू ने कहा कि- पहला काम को ये करना होगा कि उनके बल्लेबाज निडर होकर खेले और जब भी बल्लेबाज मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तो सकारात्मक इरादे से आए। रायुडू ने बोला कि- दूसरे काम के तौर पर CSK टीम को युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए और यंग साइड को तैयार करना चाहिए अब आगे के लिए। वहीं तीसरी चीज टीम को ये करनी होगी कि CSK को अभी भी Give Up नहीं करना चाहिए और इस टीम ने कुल 5 ट्रॉफी अपने नाम की है।
अंबाती रायुडू का बयान आप लोग भी सुनो
View this post on Instagram
जी हांं, IPL 2025 में चेन्नई टीम का प्रदर्शन हद से ज्यादा खराब रहा है, जहां ये टीम काफी समय से अंक तालिका के 10वें स्थान पर मौजूद है। साथ ही टीम ने इस सीजन लगातार हार का सामना किया है, जिसकी उम्मीद किसी भी फैन को नहीं थी और बीच सीजन ही धोनी को कप्तान बनाया गया था। वैसे अभी तक CSK टीम ने 8 मैच खेल लिए हैं, लेकिन टीम सिर्फ दो मैच ही अपने नाम कर पाई है और बाकी के मैचों में हारी है।
CSK टीम ने आखिरी बार कब ट्रॉफी अपने नाम की थी?*चेन्नई सुपर किंग्स का नाम IPL की सबसे सफल टीमों की लिस्ट में आता है।
*जहां CSK की टीम ने IPL के इतिहास में कुल 5 बार ट्रॉफी अपने नाम की है।
*वहीं टीम ने आखिरी बार इस लीग का खिताब साल 2023 में जीता था।
*उस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टीम को फाइनल में मात दी थी।
You may also like
ये बॉलीवुड सितारे चोरी से शादी करने के बाद अवैध संबंध बनाते पकड़े गए, यहां तक कि इनमें से कुछ के घरों में चोरी भी की गई
Dust Storms and Light Showers Expected in Jaipur and Surrounding Divisions on Saturday
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर हुआ प्रमाणित
स्कूल वैन में सवार सात बच्चो समेत नौ घायल
बोक्सा बच्चों के सपनों को मिलेगी उड़ान, जिलाधिकारी ने किया मार्गदर्शन