पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऑलराउंडर इरफान पठान ने दावा किया है कि अगर रोहित शर्मा टीम के कप्तान न होते, तो 2024 के दूसरे हिस्से में उनका टेस्ट टीम में बने रहना मुश्किल हो जाता। पठान ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रोहित के खराब प्रदर्शन को याद किया। उस सीरीज में रोहित तीन मैचों में मात्र 6.20 की औसत से रन बना पाए थे और फिर सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए थे।
2. विराट कोहली से तुलना बाबर आजम के डाउनफाॅल का मुख्य कारण है: अहमद शहजादहाल में ही जियो सुपर से बातचीत करते हुए अहमद शहजाद ने कहा- जब सब कुछ ठीक चल रहा था, तब आप खिलाड़ियों की तुलना करने वाले अभियान चला रहे थे। अब जब प्रदर्शन अच्छा नहीं चल रहा है, तो आप कह रहे हैं कि ‘दो खिलाड़ियों की तुलना मत करो’। क्यों नहीं? विराट कोहली की तुलना दुनिया में किसी से नहीं की जा सकती। किसी की भी किसी से तुलना नहीं की जानी चाहिए क्योंकि यह अनुचित है और इससे अतिरिक्त दबाव बढ़ता है, जो अब हम बाबर आजम पर देख रहे हैं।
3. IPL 2026: क्या संजू सैमसन के लिए रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ को कुर्बान करेगी CSK? जानें यहांआईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले राजस्थान राॅयल्स के कप्तान व अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के ट्रेड की चर्चा काफी जोरों पर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक संजू ने खुद राजस्थान राॅयल्स फ्रेंचाइजी से कहा है कि वह उनको टीम से रिलीज कर दे। इस बीच, पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि राजस्थान राॅयल्स ने संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर सीएसके से संपर्क किया है, और इसके बदले उन्होंने रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ या फिर शिवम दुबे में से किसी एक को देने के लिए कहा है।
4. कौन है सानिया चंडोक? जिनसे अर्जुन तेंदुलकर ने सगाई कीबता दें का सानिया मुंबई के मशूहर कारोबारी रवि घई की पोती हैं। हालांकि, सोनिया सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती। वह मुंबई स्थित मिस्टर पाॅज पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी में एक डायरेक्टर के रूप में काम कर रही हैं। इसके अलावा उनके परिवार का भारत के फूड और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में बड़ा काम है। इनका परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं।
5. IPL 2026: संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड काम नहीं करेगा – आर अश्विनचेन्नई के स्पिनर रविचंद्रन आश्विन का मानना है कि यह सौदा आसान नहीं है, क्योंकि राजस्थान को बदले में उतने स्टार खिलाड़ी नहीं मिल पाएंगे, जितनी उम्मीद वे कर रहे हैं। आश्विन ने कहा कि वैसे भी चेन्नई को ट्रेड के जरिए खिलाड़ी देने में सबसे कम दिलचस्पी रखने वाली फ्रेंचाइजी माना जाता है। अपने यूट्यूब चैनल पर आश्विन ने समझाया कि अगर ट्रेड में राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स को संजू सैमसन देती है, और उसके बाद वह किसी अन्य फ्रेंचाइजी से खिलाड़ी लेती है, तो उन्हें संजू से कम प्रतिभा वाला खिलाड़ी ही मिलेगा।
6. मुंबई नहीं, बल्कि इस टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे पृथ्वी शाॅभारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अपने करियर में पहली बार महाराष्ट्र की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हए नजर आएंगे। गुरुवार यानी 14 अगस्त को अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान गया है।
टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र की टीम: अंकित बावने (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धास, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल काटे, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, विक्की ओस्तवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर।
7. शोएब अख्तर ने बाबर आजम की जमकर लगाई क्लास, दे डाली ये बड़ी सलाहवेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह फ्लाॅप साबित हुए बाबर आजम को लेकर शोएब अख्तर ने हिंदुस्तान के हवाले से कहा- आप कितना खेल चुके हो, आप कोशिश करो कि आप ही मैच खत्म करके आओ। मुझे लगता है कि यही बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के खिलाफ जाता है। बाबर खेलता है तो कितना अच्छा लगता है। इसी चीजों को थोड़ा जल्दी कर दें और खत्म कर दें। 50 किया और अगल 50 जल्दी करें। 50 करने के लिए आपको घंटा गुजरना पड़ता है और आपको विकेट की समझ हो जाती है।
8. बल्लेबाजी नहीं, बल्कि गेंदबाजी को टी20 वर्ल्ड कप से पहले सुधार रहे हैं ग्लेन मैक्सवेलअगले साल भारत-श्रीलंका की सह-मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी के बजाए गेंदबाजी सुधारने पर ध्यान देने वाले हैं। हाल में ही क्रिकेट डाॅट काॅम डाॅट एयू से बात करते हुए मैक्सेवेल ने कहा- मुझे लगता है कि आप उपमहाद्वीप में शुरुआत में विकेट से थोड़ा लाभ उठा सकते हैं। मुझे विकेट लेना पसंद है और पावरप्ले में भूमिका निभाना चाहता हूं।
You may also like
धर्म बदलकर राधा बनकर शादी करने वाली दानिया खान बोली- मैंने कोई धर्म नहीं बदला, सिर्फ लिव इन में रहीं
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानीˈ हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
चीन ने यूएनआरडब्ल्यूए को दान दिया
बलूचिस्तान हाई कोर्ट में इंटरनेट सेवाएं निलंबन के खिलाफ याचिका स्वीकार
आत्मा राम स्मारक इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्राइस्ट चर्च ने एलन हाउस स्कूल को 36 रन से हराया