मारुति सुजुकी भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी है. मारुति सुजुकी द्वारा अलग अलग सेगमेंट में कई तरह की कारें पेश की जाती है, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इन्हीं कारों में से एक कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) भी है. स्विफ्ट को कंपनी की तरफ से मारुति सुजुकी स्विफ्ट पेश किया जाता है. यह कार लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. आज हम आपको मारुति सुजुकी स्विफ्ट के ईएमआई कैलकुलेशन के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं. मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमतसबसे पहले बात कर लेते हैं मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत की, तो इस कार कंपनी द्वारा अलग अलग वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिनकी कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.64 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप मारुति सुजुकी स्विफ्ट के CNG वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं, तो इस कार की कीमत 8.19 लाख रुपये है. कार अगर आप दिल्ली में खरीदते हैं, तो आपको 58,000 रुपये रजिस्ट्रेशन, 30,000 रुपये इंश्योरेंस और 5685 रुपये बाकी चार्जिस के तौर पर देने पड़ेंगे. ऐसे में आपको मारुति सुजुकी स्विफ्ट कुल 9.13 लाख रुपये में पड़ेगी. 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ मंथली ईएमआईअगर आप मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट को 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं, तो आपको 7.13 लाख रुपये का बैंक से लोन लेना पड़ेगा. अगर आपको यह लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर से मिलता है, तो आपको 7 सालों तक हर महीने 11,477 रुपये ईएमआई के रूप में भरने होंगे.इस तरह से आप कुल 7 साल में बैंक को 9.63 लाख रुपये देंगे. इसमें केवल 2.50 लाख रुपये आपके ब्याज के होंगे. ऐसे में आपको मारुति सुजुकी स्विफ्ट कुल 11.64 लाथ रुपये में पड़ेगी.
You may also like
शमी के पौधे के आस-पास भूलकर भी न रखें ये 3 चीज, वरना रातों-रात बन जाएंगे कंगाल.. धन की होगी हानि ∘∘
यमराज का घर है सौरमंडल का ये ग्रह, सूर्य का एक चक्कर पूरा करने में लगते हैं 48 साल ∘∘
Chanakya Niti: जो लोग नहीं मानते चाणक्य की ये बातें. उसके घर में आती है दरिद्रता, फिर परिवार हो जाता तबाह ∘∘
दैनिक राशिफल : 21 अप्रैल, रविवार का दिन इन राशियों के रहेगा सुखद…
टीकमगढ़ में सड़क पर नाची मौत; अनियंत्रित SUV ने दो बाइक को रौंदा, परिवार खत्म, 4 की मौत, कार ड्राइवर फरार