Next Story
Newszop

इस नवरत्न रेलवे पीएसयू के शेयर बहुत तेज भाग रहे हैं, कंपनी को जबरदस्त मुनाफा, ऑर्डर बुक भी स्ट्रॉन्ग

Send Push
नई दिल्ली: शुक्रवार को रेलवे पीएसयू कंपनी रेलटेल (Railtel Corporation of India) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. ख़बर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 12 प्रतिशत से ज़्यादा की तेजी के साथ 333.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं बुधवार को यह 296 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे. शेयरों में यह तेजी कंपनी के तिमाही नतीजों के कारण देखी जा रही है. तिमाही के नतीजेकंपनी ने 1 मई को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया,जिसमें कंपनी के नेट प्रॉफिट में 46.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. यह पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 77.53 करोड़ रुपये से बढ़कर 113.4 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला, जो पिछले साल की समान अवधि के 832.7 करोड़ रुपये से 57% बढ़कर वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 1,308.28 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का EBITDA 180 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 117 करोड़ रुपये से 53.8 प्रतिशत ज़्यादा है. हालांकि EBITDA मार्जिन पिछले साल की इसी अवधि के 14 प्रतिशत से 27 बेसिस पॉइंट घटकर 13.73 प्रतिशत रह गया. डिविडेंड हिस्ट्रीरेलटेल ने मार्च 2021 से 10 डिविडेंड घोषित किए हैं. पिछले 12 महीनों में, इसने प्रति शेयर 3.85 रुपये का कुल इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है, जो स्टॉक के लास्ट क्लोज़िंग प्राइस के आधार पर 1.30 प्रतिशत के डिविडेंड यील्ड को दिखाता है. कैसी है ऑर्डर बुककंपनी की ऑर्डर बुक भी बेहद स्ट्रॉन्ग है. कंपनी ने 26 अप्रैल को जानकारी दी कि उसे इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से 90 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके अलावा कंपनी के ऑर्डर बुक में UTIITSL से मिला 19 करोड़ रुपये का ऑर्डर, इरकॉन से मिला 162.58 करोड़ रुपये का ऑर्डर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड से मिला 25 करोड़ रुपये का ऑर्डर, रक्षा मंत्रालय से मिला 16 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी शामिल है.
Loving Newspoint? Download the app now