नई दिल्ली: अगर आप शेयर बाजार के बड़े इन्वेस्टर जैसे आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना, विजय केडिया, मुकुल अग्रवाल और राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स आदि के पोर्टफोलियो के आधार पर अपने पोर्टफोलियो को तैयार करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी होने वाला है। दरअसल, बीते 31 मार्च 2025 को FY25 का मार्च क्वार्टर का अंत हो गया है। जिस वजह से इन बड़े निवेशकों के पोर्टफोलियो से जुड़ी ताजा अपडेट आ रही है। विशेषकर बाजार के इन बड़े दिग्गजों ने अपने पोर्टफोलियो में मार्च क्वार्टर के दौरान किन स्टॉक को बाहर निकाल दिया है? किन स्टॉक में फ्रेश खरीदारी की है? और किन स्टॉक में और अधिक हिस्सेदारी बढ़ाई है? अगर आपके भी पोर्टफोलियो में इन कंपनियों के स्टॉक मौजूद हैं तो आपको भी अपने पोर्टफोलियो पर एक बार फिर से विचार करने का समय आ गया है। राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स चौथी तिमाही में राकेश झुनझुनवाला और एसोसिएट्स ने सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी लिमिटेड स्टॉक (SPARC Share) से अपनी निवेश को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने मार्च क्वार्टर में किसी भी प्रकार की खरीदारी नहीं की है। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनके पोर्टफोलियो को अपनी टीम के साथ संभालती हैं। मुकुल अग्रवालचौथी तिमाही में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने ओनेसॉर्स स्पेशलिटी फार्मा और जगसनपाल फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों में फ्रेश खरीदारी की है। वहीं दूसरी तरफ पोर्टफोलियो से छह कंपनियों के स्टॉक्स को सेल करके निकाल दिया है। जिसमें एथोस, ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन, क्विक हील, सारदा एनर्जी, ऑलकार्गो और सीएट जैसे नाम शामिल हैं। अनिल गोयलबाजार के एक और निवेशक अनिल गोयल ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च क्वार्टर में अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव करते हुए नाहर कैपिटल एंड फाइनेंसियल सर्विसेज के स्टॉक में खरीदारी करके एंट्री की है। पोर्टफोलियो में पहले से मौजूद एल.जी. बालाकृष्णन एंड ब्रदर्स स्टॉक को सेल करके अपनी पोजीशन को स्क्वायर ऑफ कर लिया है। डॉली खाना चौथी तिमाही के दौरान निवेशक डॉली खन्ना ने अपने पोर्टफोलियो में नए स्टॉक पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन को जोड़ा है। दूसरी तरफ पोर्टफोलियो में पहले से मौजूद सेलन एक्सप्लोरेशन और इंडियन मेटल्स जैसे स्टॉक्स को सेल करके अपनी पोजीशन को खत्म कर दिया है। आशीष कचोलियाफाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च क्वार्टर में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियो में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। आशीष कचोलिया का पोर्टफोलियो फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर क्वॉर्टर के अनुसार ही है। इन्वेस्टर विजय केडियाभारी उधर- पुथल वाले मार्च क्वार्टर में इन्वेस्टर विजय केडिया ने भी शांत रहने का निर्णय लिया था। आंकड़ों के मुताबिक विजय केडिया ने चौथी तिमाही में कोई भी नए शेयर नहीं खरीदा है और न ही शेयर सेल किया है। इसके अलावा उन्होंने पोर्टफोलियो में मौजूदा शेयरों में अतिरिक्त खरीदारी भी नहीं की है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
महाराष्ट्र के इन दो दोस्तों ने कबाड़ी से ली प्रेरणा और शुरू किया कबाड़ का बिजनेस, आज लाखों की होती है कमाई
उत्तर प्रदेश के भदोही में दलित दंपति और परिजनों पर हमला, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
राजस्थान में नौतपा की शुरुआत आंधी- बारिश के साथ, जैसलमेर में छाया धूल का गुबार
प्री-डीएलएड के प्रवेश पत्र जारी, एक जून को दो परियों में होगी परीक्षा
चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, 19 जून को मतदान