नई दिल्ली: बुधवार को शेयर मार्केट में आधे प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी, लेकिन गुरुवार को शेयर मार्केट ने कल मिली बढ़त को गंवा दिया और शेयर मार्केट लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ. एक तरफ़ सेंसेक्स 0.79 प्रतिशत लुढ़क गया और इसने 80,951 के लेवल पर क्लोज़िंग दी, तो निफ्टी 50 भी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,609 के लेवल पर बंद हुआ.मार्केट में गिरावट के बावजूद, मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट ने बेहतर प्रदर्शन किया. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.33 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई, और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में वास्तव में 0.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप सिर्फ़ एक दिन में 441 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 439 लाख करोड़ रुपये रह गया. इससे निवेशकों को एक ही ट्रेडिंग सेशन में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.इसके अलावा, एनएसई पर कॉस्मो फर्स्ट में 20 प्रतिशत की बढ़त देखी गई. साथ ही, जय भारती मारुति, नाहर फिल्म्स और रैम्को सिस्टम्स में 20 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली. ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्सनिफ्टी 50 के टॉप गेनर्स की लिस्ट में सबसे टॉप पर इंडसइंड बैंक का स्टॉक रहा, जिसमें 1.96 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ. इसके बाद बजाज ऑटो में 0.53 प्रतिशत की बढ़त, भारती एयरटेल में 0.49 प्रतिशत की बढ़त, जेएसडब्ल्यू स्टील में 0.47 की बढ़त और हीरो मोटोकॉर्प में 0.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.वहीं निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स को देखें तो इसमें सबसे टॉप पर सरकारी कंपनी ओएनजीसी का स्टॉक रहा, जिसमें 2.82 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसके बाद महिंद्र एंड महिंद्रा में 2.74 प्रतिशत की गिरावट, टेक महिंद्रा में 2.04 प्रतिशत की गिरावट, हिंडल्को में 2.03 प्रतिशत की गिरावट और विप्रो में 1.99 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. सेक्टोरल इंडेक्सवैसे तो गुरुवार को सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर ही बंद हुए, लेकिन इतनी गिरावट के बावजूद निफ्टी इंडिया डिफेंस और निफ्टी मीडिया में बढ़त देखी गई. निफ्टी इंडिया डिफेंस में 2.07 प्रतिशत की बढ़त और निफ्टी मीडिया में 1.11 प्रतिशत की बढ़त देखी गई.वहीं सबसे ज़्यादा गिरावट एफएमसीजी सेक्टर में देखी गई, जो 1.44 प्रतिशत तक लुढ़क गया. इसके बाद निफ्टी आईटी 1.31 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 1.01 प्रतिशत की गिरावट, निफ्टी फार्मा में 0.93 प्रतिशत की गिरावट, निफ्टी इंडिया कंज्यूमर में 0.88 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.
You may also like
Hanumangarh में युवक की हत्या के मामले में महिला समेत दो गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
अवैध प्रवास का नया ट्रेंड! बांग्लादेश से आकर मुस्लिम महिलाएं हिन्दू मर्द को बनाती है निशाना, इस जिले में मां-बेटी समेत पकड़ी गई तीन
रात के अंधेरे में अजमेर दरगाह के पास क्या सच में सुनाई देती हैं रहस्यमयी आवाज़ें? वीडियो में जानें इस सूफी दरगाह से जुड़ी डरावनी कहानियाँ
अर्थतंत्र की खबरें: RBI शुक्रवार को कर सकता है बड़ी घोषणा और कमजोर वैश्विक संकेतों में शेयर बाजार गिरा
iQOO Neo10 Pro+ का ऐसा डिज़ाइन कि देखते ही कहेंगे– बस यही चाहिए!