Next Story
Newszop

आने वाले हफ्ते में 4 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, जाने से पहले जान लें किस-किस दिन है बैंक की छुट्टियां

Send Push
आने वाले हफ्ते में बैंक पूरे 4 दिन बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आप आने वाले हफ्ते में किसी भी काम से बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले आपको बैंकों की छुट्टियों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI द्वारा पहले से ही बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है. ऐसे में RBI की लिस्ट के अनुसार, अगले हफ्ते यानी 25 अगस्त से 31 अगस्त के बीच बैंक पूरे 4 दिन बंद रहने वाले हैं. आइए जानते हैं.



25 अगस्त बैंक हॉलिडेकल यानी 25 अगस्त सोमवार को एक शहर में बैंक बंद रहने वाले हैं. यह शहर गुवाहाटी है. केवल गुवाहाटी को छोड़कर पूरे देश में बैंक खुले रहेंगे. RBI द्वारा 25 अगस्त को गुवाहाटी में छुट्टी श्रीमंत शंकरदेव तिरोभाव के चलते दी गई है.



27 अगस्त बैंक हॉलिडे27 अगस्त यानी बुधवार को भी देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. RBI द्वारा 27 अगस्त को बैंक हॉलिडे गणेश चतुर्थी के चलते दी गई है. इस दौरान मुंबई, बेलापुर, नागपुर, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, विजयवाड़ा, पणजी में बैंक बंद रहने वाले हैं.



28 अगस्त बैंक हॉलिडे28 अगस्त यानी गुरुवार को भुवनेश्वर और पणजी शहर में बैंक बंद रहने वाले है. इस दिन इन दो शहर को छोड़कर बाकी शहरों में बैंक खुले रहेंगे. RBI द्वारा यह छुट्टी गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन के चलते दी गई है.



31 अगस्त बैंक हॉलिडे31 अगस्त को रविवार है. ऐसे में इस दिन भी हर बार की तरह पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं.

Loving Newspoint? Download the app now