देशभर में इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की चर्चा हो रही है. ऐसे में लोगों के पास तरह तरह की जानकारियां पहुंच रही है. इसी बीच लोगों के बीच एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि देशभर में एटीएम सर्विस 2-3 दिन तक बंद रहने वाली है लेकिन इस वायरल मैसेज में कितनी सच्चाई है अब इस पर सरकार का जवाब आ गया है और सरकार ने लोगों की टेंशन को दूर कर दिया है. ATM बंद रहने का मैसेज लोगों के बीच वायरलव्हाट्सएप का एक मैसेज लोगों के बीच काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि देशभर में अगले 2-3 दिन तक एटीएम बंद रहने वाली है. इस मैसेज में बताया गया है कि ये फैसला पाकिस्तान की ओर से होने वाले साइबर अटैक से बचने के लिए लिया गया है. इतना ही नहीं मैसेज में कहा गया है कि इस दौरान ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी ना करें. अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है, तो हम आपको बता दें कि ये मैसेज फेक है.
सरकार ने पोस्ट कर दी जानकारीप्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो यानी PIB ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लोगों को इस मैसेज के फेक होने के बारे में जानकारी दी है और लोगों को सूचित किया है कि आने वाले दिनों में एटीएम सामान्य दिनों की तरह की संचालित होंगे. अपने पोस्ट में PIB ने लिखा कि " एक वायरल व्हाट्सएप मैसेज दावा करता है कि एटीएम 2-3 दिन तक बंद रहेंगे. यह मैसेज झूठा है. एटीएम सामान्य रूप से काम करेंगे. बिना पुष्टि वाले मैसेज शेयर नहीं करें."
You may also like
मकान में रखे पटाखों में हुआ विस्फोट, मकान ध्वस्त
अंडा वेज है या नॉन वेज? वैज्ञानिकों का जवाब सुनकर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा आपका डाउट ˠ
चेहरे पर सुकून, दिल में खुशी... धर्मशाला से लौट रहे खिलाड़ियों का कुछ ऐसा था ट्रेन में रिएक्शन
पुलिस यूनिफॉर्म में कंधे पर रस्सी का रहस्य: जानें इसके उपयोग
BILLIONAIRE8EXCHANGE: Transforming Business Operations with Advanced Automation