शेयर मार्केट में पिछले कुछ दिनों से उतार चढ़ाव चल रहे हैं और कुछ पीएसयू स्टॉक में लगातार गिरावट हुई है. इनमें से एक पीएसयू स्टॉक Power Grid Corporation of India Ltd भी है, जिसमें लगातार गिरावट आई है. पिछले साल सितंबर में स्टॉक ने 366 रुपए का हाई लेवल देखा था, उसके बाद इसमें लगातार गिरावट हुई है, लेकिन अब इस पीएसयू स्टॉक को एक्यूमुलेट करने का सही मौका लगता है.
Power Grid Corporation of India के शेयर सोमवार को मामूली बढ़त के बाद 285.40 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 2.65 लाख करोड़ रुपए है और पिछले एक साल में यह स्टॉक 16% तक गिर चुका है. इस पीएसयू स्टॉक की डिविडेंड यील्ड हाई है. यह अपने निवेशकों को 3.15% की डिविडेंड यील्ड से लाभांश दे रहा है.
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक लगातार अपने सपोर्ट ज़ोन 280-90 रुपए की रेंज में घूम रहा है. अप्रैल-मई में 315 रुपए के लेवल से लगातार गिरकर स्टॉक अब उस लेवल पर ट्रेड कर रहा है जहां यह जनवरी 2025 में हुआ करता था. पीएसयू स्टॉक में लगातार प्रॉफिट बुकिंग आई है और अब यह डेली चार्ट पर अपने सपोर्ट लेवल पर है.
मार्च 2025 में पावर ग्रिड ने 248 रुपए का लो लेवल देखा और इसी लेवल से इस स्टॉक में कुछ बाइंग आई है. पिछले छह माह में स्टॉक 10% की तेज़ी में आ चुका है. यह और भी आगे जा सकता है और इसलिए यह समय इस स्टॉक में लगातार खरीदारी करने का है.
पावर ग्रिड में भारत सरकार की हिस्सेदारी 52% है और कंपनी की प्रॉफिटिबिलिटी लगातार बढ़ रही है. फाइनेंशियल रेशो देखें तो कंपनी 17% के हिसाब से रिटर्न ऑन इक्विटी जनरेट कर रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में इस पर कर्ज़ बढ़ा है और फिलहाल इसका डेट टू इक्विटी रेशो 1.41 है, जो अधिक कहा जा सकता है.
पावर ग्रिड में प्राइस टू अर्निंग रेशो 17.20 बना हुआ है जो पावर सेक्टर के पीई रेशो के आसपास ही है. स्टॉक 52 वीक लो लेवल से ऊपर उठ रहा है और पिछले एक माह में इसमें 10% की तेज़ी भी आई है. इस पुलबैक में स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए एक्यूमुलेट किया जा सकता है.
Power Grid Corporation of India के शेयर सोमवार को मामूली बढ़त के बाद 285.40 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 2.65 लाख करोड़ रुपए है और पिछले एक साल में यह स्टॉक 16% तक गिर चुका है. इस पीएसयू स्टॉक की डिविडेंड यील्ड हाई है. यह अपने निवेशकों को 3.15% की डिविडेंड यील्ड से लाभांश दे रहा है.
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक लगातार अपने सपोर्ट ज़ोन 280-90 रुपए की रेंज में घूम रहा है. अप्रैल-मई में 315 रुपए के लेवल से लगातार गिरकर स्टॉक अब उस लेवल पर ट्रेड कर रहा है जहां यह जनवरी 2025 में हुआ करता था. पीएसयू स्टॉक में लगातार प्रॉफिट बुकिंग आई है और अब यह डेली चार्ट पर अपने सपोर्ट लेवल पर है.
मार्च 2025 में पावर ग्रिड ने 248 रुपए का लो लेवल देखा और इसी लेवल से इस स्टॉक में कुछ बाइंग आई है. पिछले छह माह में स्टॉक 10% की तेज़ी में आ चुका है. यह और भी आगे जा सकता है और इसलिए यह समय इस स्टॉक में लगातार खरीदारी करने का है.
पावर ग्रिड में भारत सरकार की हिस्सेदारी 52% है और कंपनी की प्रॉफिटिबिलिटी लगातार बढ़ रही है. फाइनेंशियल रेशो देखें तो कंपनी 17% के हिसाब से रिटर्न ऑन इक्विटी जनरेट कर रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में इस पर कर्ज़ बढ़ा है और फिलहाल इसका डेट टू इक्विटी रेशो 1.41 है, जो अधिक कहा जा सकता है.
पावर ग्रिड में प्राइस टू अर्निंग रेशो 17.20 बना हुआ है जो पावर सेक्टर के पीई रेशो के आसपास ही है. स्टॉक 52 वीक लो लेवल से ऊपर उठ रहा है और पिछले एक माह में इसमें 10% की तेज़ी भी आई है. इस पुलबैक में स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए एक्यूमुलेट किया जा सकता है.
You may also like
Aaj ka Rashifal 12 August 2025 : आज का राशिफल ग्रहों का बदलाव ला सकता है बड़ा परिवर्तन, जानें आपकी राशि पर असर
'नकली खाद बेचने वालों के दिन लद गए' राजस्थान में किसानों को लेकर जानें क्या बोले शिवराज सिंह
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप पर नई कार खरीदते ही आई मुसीबत, परिवहन विभाग ने थमाया नोटिस
राजस्थान के राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बड़ी लापरवाही, बच्चों को बांटे गए अंडा युक्त केक, विवाद शुरू
Aaj ka Love Rashifal 12 August 2025 : प्यार में मिल सकता है सरप्राइज गिफ्ट या रोमांटिक डेट का मौका,देखें आज का लव राशिफल