नई दिल्ली: टाइटन कंपनी ने 3 अक्टूबर सोमवार को स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद फाइनेंशियल ईयर 2026 का सितंबर तिमाही रिजल्ट जारी कर दिया है। दूसरी तिमाही में टाटा ग्रुप की इस कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1120 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। ये नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 59% की ग्रोथ की ओर संकेत कर रहा है।
दूसरे तिमाही में मुनाफे में आई अच्छी ग्रोथ के पीछे का मुख्य कारण इस बार के फेस्टिवल सीजन में विशेष कर कंपनी की ज्वैलरी बिजनेस के मजबूत प्रदर्शन को माना जा रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी का सेल्स 22% की सालाना ग्रोथ के साथ 16461 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर गया है।
कितना है Ebitdaटाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने बताया कि दूसरी तिमाही के दौरान उनका Ebitda 1799 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो सालाना आधार पर 51% की ग्रोथ को दर्शा रहा है। सेल्स प्रॉफिट और Ebitda में यह तेजी आगामी 4 अक्टूबर मंगलवार की ट्रेडिंग सत्र में टाइटन शेयर में इन्वेस्टर्स की एक्टिविटी बढ़ा सकता है
दूसरे क्वार्टर में कंपनी का ज्वेलरी बिज़नेस जिसमें कि तनिष्क, मिया, ज़ोया और कारैटलने जैसे ब्रांड आते हैं उनका परफॉर्मेंस ओवरऑल बेहतर रहा है। इस सेगमेंट का टोटल रेवेन्यू 14092 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 21% की सालाना तेजी को दर्शा रहा है इस ग्रोथ के पीछे का मुख्य कारण मजबूत फेस्टिवल डिमांड के साथ घरेलू और ओवरसीज मार्केट में बढ़ते एक्सपेंशन को माना जा रहा है।
शेयर की कीमतटाइटन कंपनी का शेयर 3 अक्टूबर को 0.67% की गिरावट के साथ 3724 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। टाइटन कंपनी 330656 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ अपने सेक्टर की नंबर वन कंपनी है। कंपनी प्रमुख तौर पर चश्मा, घड़ी, ज्वेलरी का बिजनेस करती है।
शेयर परफॉर्मेंसटाइटन के शेयर ने पिछले 1 महीने में 7% रिटर्न, पिछले 3 महीने में 12% रिटर्न, पिछले 6 महीने में 11% रिटर्न, पिछले 1 साल में 13% का रिटर्न दिया है। टाइटन शेयर का 52 वीक का लो लेवल 2925 रुपए है जबकि 52 वीक का हाई लेवल 3800 रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
दूसरे तिमाही में मुनाफे में आई अच्छी ग्रोथ के पीछे का मुख्य कारण इस बार के फेस्टिवल सीजन में विशेष कर कंपनी की ज्वैलरी बिजनेस के मजबूत प्रदर्शन को माना जा रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी का सेल्स 22% की सालाना ग्रोथ के साथ 16461 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर गया है।
कितना है Ebitdaटाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने बताया कि दूसरी तिमाही के दौरान उनका Ebitda 1799 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो सालाना आधार पर 51% की ग्रोथ को दर्शा रहा है। सेल्स प्रॉफिट और Ebitda में यह तेजी आगामी 4 अक्टूबर मंगलवार की ट्रेडिंग सत्र में टाइटन शेयर में इन्वेस्टर्स की एक्टिविटी बढ़ा सकता है
दूसरे क्वार्टर में कंपनी का ज्वेलरी बिज़नेस जिसमें कि तनिष्क, मिया, ज़ोया और कारैटलने जैसे ब्रांड आते हैं उनका परफॉर्मेंस ओवरऑल बेहतर रहा है। इस सेगमेंट का टोटल रेवेन्यू 14092 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 21% की सालाना तेजी को दर्शा रहा है इस ग्रोथ के पीछे का मुख्य कारण मजबूत फेस्टिवल डिमांड के साथ घरेलू और ओवरसीज मार्केट में बढ़ते एक्सपेंशन को माना जा रहा है।
शेयर की कीमतटाइटन कंपनी का शेयर 3 अक्टूबर को 0.67% की गिरावट के साथ 3724 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। टाइटन कंपनी 330656 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ अपने सेक्टर की नंबर वन कंपनी है। कंपनी प्रमुख तौर पर चश्मा, घड़ी, ज्वेलरी का बिजनेस करती है।
शेयर परफॉर्मेंसटाइटन के शेयर ने पिछले 1 महीने में 7% रिटर्न, पिछले 3 महीने में 12% रिटर्न, पिछले 6 महीने में 11% रिटर्न, पिछले 1 साल में 13% का रिटर्न दिया है। टाइटन शेयर का 52 वीक का लो लेवल 2925 रुपए है जबकि 52 वीक का हाई लेवल 3800 रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like

असम के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दो परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित –

सर्दियों में भी रखें होंठों की नमी बरकरार, अपनाएं घरेलू और सुरक्षित उपाय –

जो परिवार नहीं संभाल पाए, वो बिहार क्या संभालेंगे : दिलीप जायसवाल –

भुतहा पुलिस स्टेशन में शुरू हुआ रहस्मयी खेल, 'इंस्पेक्शन बंगलो' के ट्रेलर में डरावनी दुनिया और कॉमेडी का तड़का

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पवन सिंह का 'एक बिहारी सौ पर भारी' सॉन्ग रिलीज




