देश में अभी भी बीमा कंपनियों, बैंकों, शेयर बाजार में अरबों रुपये ऐसे पड़े हैं जिनके असली मालिक या तो उन्हें क्लेम नहीं कर पा रहे हैं या उनके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस अनक्लेम्ड अमाउंट को उनके मालिकों तक पहुंचाने के लिए सरकार के द्वारा 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' कैंपेन शुरू किया गया। इस कैंपेन के पहले फेज को जबरदस्त सफलता मिली है, जिसके बाद अब दूसरा फेस 24 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा।
वापस पा सकते हैं पैसासरकार के द्वारा लोगों को आपकी पूंजी आपका अधिकार कैंपेन के माध्यम से जागरूक किया जाता है कि नागरिकों का पैसा सुरक्षित है और वह उन्हें आसानी से वापस भी ले सकते हैं। इस बार यह कैंपेन देश के लगभग 22 जिलों में चलाया जाएगा। जहां जागरूकता कैंप और हेल्पडेस्क के जरिये लोगों को जानकारी दी जाएगी। लोगों को यह बताया जाएगा कि वह अपने भूले हुए पैसों को कैसे वापस पा सकते हैं और उनकी जानकारी कैसे निकाल सकते हैं।
ये अनक्लेम्ड अमाउंट कर सकते हैं प्राप्तकोई भी व्यक्ति जिनके पैसे फिक्स डिपाजिट, म्युचुअल फंड यूनिट, डिविडेंड, पुराने इंश्योरेंस क्लेम, बैंक अकाउंट, पेंशन अकाउंट या ऐसे ही कई वित्तीय संस्थानों में पड़े हैं। उनके जो हकदार तो है लेकिन उनका क्लेम नहीं कर पा रहे हैं तो सरकार ऐसे लोगों को अमाउंट क्लेम करने में सहायता प्रदान करेगी।
इन 22 जिलों में चलेगा कैम्पनआपकी पूंजी आपका अधिकार, कैंपेन की शुरुआत इस बार देश के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग जिलों में की जा रही है। जिसके लिए 22 जिलों का चयन किया गया है। इन जिलों में छत्तीसगढ़ का कोरबा और राजनांदगांव, कर्नाटक का शिवमोग्गा और धारवाड़, मध्य प्रदेश का रीवा, ओडिशा का क्योंझर,
हरियाणा का हिसार, पश्चिम बंगाल का पूर्वा बर्धमानउत्तराखंड हल्द्वानी, झारखंड का बोकारो, ओडिशा का सुंदरगढ़, तमिलनाडु का कांचीपुरम, कन्याकुमारी, तंजावुर और तिरुप्पुर, पंजाब का बठिंडा, राजस्थान का भीलवाड़ा, आंध्र प्रदेश का श्री पोत्ति श्रीरामुलु नेल्लोर, महाराष्ट्र का अमरावती, चंद्रपुर, जलगांव और सांगली शामिल हैं।
कब चला था पहला फेजइस कैंपेन के पहले फेज को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 25 जिलों में चलाया गया था। पहला पेज 15 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर के बीच में चला था। जिसमें लोगों को डिजिटल किओस्क के माध्यम से उनके वित्तीय जानकारी को न केवल चेक करने बल्कि उसे क्लेम करने में भी सहायता प्रदान की गई थी।
वापस पा सकते हैं पैसासरकार के द्वारा लोगों को आपकी पूंजी आपका अधिकार कैंपेन के माध्यम से जागरूक किया जाता है कि नागरिकों का पैसा सुरक्षित है और वह उन्हें आसानी से वापस भी ले सकते हैं। इस बार यह कैंपेन देश के लगभग 22 जिलों में चलाया जाएगा। जहां जागरूकता कैंप और हेल्पडेस्क के जरिये लोगों को जानकारी दी जाएगी। लोगों को यह बताया जाएगा कि वह अपने भूले हुए पैसों को कैसे वापस पा सकते हैं और उनकी जानकारी कैसे निकाल सकते हैं।
ये अनक्लेम्ड अमाउंट कर सकते हैं प्राप्तकोई भी व्यक्ति जिनके पैसे फिक्स डिपाजिट, म्युचुअल फंड यूनिट, डिविडेंड, पुराने इंश्योरेंस क्लेम, बैंक अकाउंट, पेंशन अकाउंट या ऐसे ही कई वित्तीय संस्थानों में पड़े हैं। उनके जो हकदार तो है लेकिन उनका क्लेम नहीं कर पा रहे हैं तो सरकार ऐसे लोगों को अमाउंट क्लेम करने में सहायता प्रदान करेगी।
इन 22 जिलों में चलेगा कैम्पनआपकी पूंजी आपका अधिकार, कैंपेन की शुरुआत इस बार देश के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग जिलों में की जा रही है। जिसके लिए 22 जिलों का चयन किया गया है। इन जिलों में छत्तीसगढ़ का कोरबा और राजनांदगांव, कर्नाटक का शिवमोग्गा और धारवाड़, मध्य प्रदेश का रीवा, ओडिशा का क्योंझर,
हरियाणा का हिसार, पश्चिम बंगाल का पूर्वा बर्धमानउत्तराखंड हल्द्वानी, झारखंड का बोकारो, ओडिशा का सुंदरगढ़, तमिलनाडु का कांचीपुरम, कन्याकुमारी, तंजावुर और तिरुप्पुर, पंजाब का बठिंडा, राजस्थान का भीलवाड़ा, आंध्र प्रदेश का श्री पोत्ति श्रीरामुलु नेल्लोर, महाराष्ट्र का अमरावती, चंद्रपुर, जलगांव और सांगली शामिल हैं।
कब चला था पहला फेजइस कैंपेन के पहले फेज को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 25 जिलों में चलाया गया था। पहला पेज 15 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर के बीच में चला था। जिसमें लोगों को डिजिटल किओस्क के माध्यम से उनके वित्तीय जानकारी को न केवल चेक करने बल्कि उसे क्लेम करने में भी सहायता प्रदान की गई थी।
You may also like

भारत की तर्ज पर अफगानिस्तान भी रोकेगा पाकिस्तान का पानी, तालिबान का कुनार नदी बांध बनाने का ऐलान, सुप्रीम लीडर का फरमान

आज का मेष राशिफल, 24 अक्टूबर 2025 : विरोधियों से सतर्क रहें, लाभ के अवसर पाएंगे

'अब मेहनत करो वरना...' लगातार दो बार 0 पर आउट होने के बाद विराट कोहली का पत्ता कटेगा?

Explainer: साइमल्टेनियस या सक्सेसिव नॉमिनेशन! बैंक अकाउंट में 4 नॉमिनी बनाने का क्या होगा फायदा?

गलत तरीके से पका रहे दाल हैं 90 फीसदी लोग, थाली` में आने से पहले कम हो जाती है ताकत, जान लें सही तरीका




