UP News: कानपुर का एक मामला काफी चर्चाओं में बना हुआ है. यहां एक पत्नी की सरकारी नौकरी लगी. सरकारी जॉब लगने के बाद पत्नी में बदलाव आने लगा. वह अपनी ससुराल यानी कानपुर आने में आना-कानी करने लगी. इसी बीच जब पति अपनी पत्नी से बार-बार घर आने के लिए कहता रहा तो पत्नी ने उसके सामने ऐसी मांग रख दी, जिसे सुन पति के होश उड़ गए.
दरअसल पत्नी ने उससे साफ कहा कि अगर वह उसे 1 करोड़ रुपये दे देगा, तभी वह उसके साथ रहेगी. बता दें कि अब ये मामला काफी चर्चाओं में आ गया है. अब पीड़ित पति का भी दर्द सामने आया है. बजरंग भदोरिया का कहना है कि उसे विश्वास नहीं हो रहा है कि जिस लड़की लक्षिता सिंह से शादी करने के लिए वह कनाडा में नौकरी छोड़कर कानपुर आया, उसने ही उसके साथ ऐसा किया. बता दें कि अब पति ने पत्नी लक्षिता सिंह और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
‘मैंने पूरा सपोर्ट किया और उसने तो…’बता दें कि बजरंग भदोरिया कानपुर में स्कूल चलाते हैं. मगर अब वह अपनी पत्नी के रवैये से काफी परेशान और आहत हैं. उनका कहना है कि वह कनाडा में अच्छी नौकरी करते थे. मगर लक्षिता सिंह से शादी करने के लिए वह भारत आ गए और कानपुर में रहने लगे.
बजरंग भदोरिया का कहना है कि उसने अपनी पत्नी का पूरा साथ दिया और सरकारी नौकरी के लिए उसे पूरा सपोर्ट किया. मगर जब उसे सरकारी नौकरी मिल गई तो उसने साथ रहने से ही मना कर दिया.
पति का कहना है कि अब पत्नी साथ रहने के लिए मुझसे 1 करोड़ रुपये की मांग कर रही है. बता दें कि पीड़ित पति ने कानपुर के नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पड़ित पति ने पत्नी लक्षिता सिंह, अपने ससुर-सास और साल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. बता दें कि पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि पति बजरंग भदोरिया के पास शादी के सारे फोटो और वीडियो हैं. वह फिलहाल अपनी पत्नी के बर्ताव से काफी आहत हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उनकी पत्नी ने उनके साथ ऐसा क्यों किया?
पुलिस ने ये बतायाइस पूरे मामले पर कानपुर साउथ के एडीसीपी महेश कुमार ने कहा, पति की शिकायत पर पत्नी, उसके पिता-मां और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पत्नी का पक्ष भी जाना जाएगा.
You may also like
सरकार सबको दे रही 6000 रुपये बस भरना है ये फॉर्म, ऐसे करें तुरंत अप्लाई PM Kisan Online Registration 05 〥
Income Tax Rule: राकेश की सैलरी मंथली 1 लाख, इनकम टैक्स- 0, जानिए कैसे एक रुपया भी नहीं लगता… ये है तरीका 〥
अंधविश्वास, जमीन में गड़ा खजाना और बूढ़ी महिला की हत्या, हैरान कर देगी ये कहानी 〥
जीआईपीकेएल कबड्डी लीग का भव्य समापन: मराठी वल्चर और तमिल लायनेस बने चैंपियन
आईपीएल 2025: चहल की हैट्रिक और श्रेयस की दमदार बल्लेबाजी से जीता पंजाब, चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर