नूंह:वो गाना सुना है आपने… ‘जब प्यार किया तो डरना क्या?’ सुना तो जरूर होगा, लेकिन इतना निडर होना भी सही नहीं होता ना कि अपनी मां को ही भगा कर ले जाओ. जी हां, सही पढ़ा आपने हरियाणा में एक बेटा प्यार में ऐसा पड़ा कि अपनी मां को ही भगाकर ले गया और बेचारे पिता के सारे अरमान टूट गए. चलिए आपको बताते हैं ये अजब गजब मामला आखिर है क्या.
दरअसल, मामला हरियाणा के नूंह का है. यहां के बासदल्ला गांव के रहने वाले रामकिशन पुत्र कन्हैया की शादी लगभग 18 साल पहले फिरोजाबाद से हुई थी. पहली पत्नी से उनके एक बेटा हुआ था. लेकिन कुछ साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई. तीन साल बाद रामकिशन ने सोहना से दूसरी शादी कर ली. सोहना और रामकिशन की शादी को करीब 15 साल बीत गए थे. वहीं सोहना से रामकिशन की एक बेटी भी हुई.
फिर हुई बेटे की एंट्री…
रामकिशन की पहली पत्नी का लड़का बड़ा होकर जेसे तेसे अपने पिता का पता लगाकर पुन्हाना पहुंचा. इस बीच वह तीन महीने तक अपने पिता और सौतेली मां के साथ रहा. इस दौरान नाबालिग बेटे और सौतेली मां में प्रेम संबंध बन गए. वे इतने करीब आ गए कि दोनों ने घर से भागकर शादी कर लेने का फैसला किया और रातों रात घर से भाग गए. वहीं इस बात की भनक रामकिशन को नहीं लगी. दोनों लवर घर से गहनें और कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए और कोर्ट में शादी कर ली. उसकी पत्नी जाते-जाते 30 हजार रुपये नकद, चांदी की पायजेब, कानों के सोने के कुंडल, हाथ फूल और चांदी की तगड़ी भी ले गई है.
रोते हुए पहुंचा पुलिस के पास
युवक का पिता, पत्नी और बेटे की तलाश में करीब 3 महीने से पुलिस के चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिसके बाद पीड़ित ने सीएम विंडो के मार्फत मुख्यमंत्री को शिकायत भेज कर दोनों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित का कहना है कि पहले तो उनका बेटा अपनी मां के पैर छूता था लेकिन दोनों में पता नहीं कब प्यार हो गया और देखते ही देखते उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया.
You may also like
हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा भारतीय शेयर बाजार
जानिये क्या है मासिक धर्म और नाक की नथ का` कनेक्शन इसे पहनने के हैं कई लाभ जाने महत्व
Sahara India Refund Scheme : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सहारा का पैसा लौटना शुरू, जानें कैसे मिलेगा रिफंड
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी
देवबंद में तालिबान के मंत्री के स्वागत पर बहस, दारुल उलूम के प्रिंसिपल मौलाना मदनी ने दिया जवाब