वास्तु शास्त्र में धन को लेकर कुछ बातें बताई गई हैं. कई बार लोग जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं.
पुरुषों द्वारा की गई गलितयां भी मां लक्ष्मी को नाराज कर सकती हैं, जिससे घर की बरकत चली जाती है.
आर्थिक तंगी, कर्ज और नकारात्मकता घेर लेती हैं. लिहाजा ये काम ना करें.
पुरुष ना करें ये गलतियां
– कई बार शाम को पुरुष ऑफिस से आकर सो जाते हैं, ऐसा करना ठीक नहीं है. कभी भी शाम के समय या गोधूली बेला में ना सोएं. चाहें तो अधलेटे रहकर हल्का सा आराम कर सकते हैं लेकिन शाम के समय सोना ठीक नहीं है.
– पैसे और वॉलेट हमेशा जगह पर और सम्मानपूर्वक रखें. यहां-वहां वॉलेट फेंक देना धन की देवी लक्ष्मी जी को नाराज कर देता है. साथ ही पर्स या वॉलेट में नुकीली चीजें, फालतू कागज, बेवजह के बिल आदि ना रखें.
– पर्स-वॉलेट अच्छी स्थिति में हो. फटा हुआ, कलर निकला खराब पर्स ना रखें.
– अकेले रहें या परिवार के साथ ना तो गंदे कपड़े पहनें और ना गंदगी से रहें. हमेशा अपने आपको और आसपास के माहौल को व्यवस्थित रखें.
– कभी भी पत्नी, मां, बहन का अपमान ना करें. घर की महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का उपयोग करना, उनका अपमान करना आपको लक्ष्मी जी की हमेशा की नाराजगी दिला सकती है. ऐसी गलती कभी ना करें.
– घर का मुखिया कभी भी दक्षिण दिशा में मुंह करके खाना ना खाएं. इससे उसकी सेहत और करियर पर बुरा असर पड़ता है.
दूसरा बड़ा मंगल आज, कर लें ये उपाय, छू भी नहीं पाएंगी कोई परेशानी-कष्ट
(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.
You may also like
IND vs AUS: टी20 स्क्वाड में होगी इस घातक खिलाड़ी की वापसी, हार्दिक, बुमराह और गिल को मिल सकता है रेस्ट
Hamas Ready For Gaza Peace Plan: गाजा शांति योजना मानने पर हमास राजी, बंधकों को रिहा कर प्रशासन भी छोड़ेगा, ट्रंप और नेतनयाहू बोले…
Health Tips- क्या आप भी अश्लील वीडियो बहुत अधिक देखते हैं, जान लिजिए इसके नुकसान
Health Tips- स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए 1 दिन में कितनी हल्दी का सेवन करना चाहिए, जानिए पूरी डिटेल्स
पथरी बनाकर शरीर का नाश कर देती` हैं ये 5 चीजें जानना है तो अब जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान