मेरठ में सहमति से मस्जिद हटाने की कवायद शुरू, गेट हटाया और बिजली कनेक्शन काटा
मेरठ में दिल्ली रोड पर रैपिड रेल का काम तेज गति से चल रहा है. मस्जिद के चलते निर्माण कार्य में रुकावट आ रही है इसलिए मौलवी और अन्य लोगों के साथ सहमति बनाई जा रही है जगदीश मंडप के पास मस्जिद हटाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सहमति बना रहे हैं फिलहाल मस्जिद का गेट हटा दिया गया है और बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया है शुक्रवार को या इसके बाद सहमति होने के बाद मस्जिद को हटाया जा सकता है इस मामले में मस्जिद से जुड़े मौलवी और अन्य लोगों के साथ बातचीत की गई है दिल्ली रोड पर रैपिड का कार्य तेज गति से चल रहा है. मस्जिद बीच में आने से काम में रुकावट आ रही है. आगे का काम जारी रखने के लिए मस्जिद निर्माण को हटाना जरूरी है. इसको सहमति से हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और रैपिड के अधिकारी लगे हुए हैं मुख्य गेट हटा, बिजली कनेक्शन कटा फिलहाल स्थल का मुख्य गेट हटवा दिया गया है. मस्जिद का बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया है. सहमति होने के बाद इस धार्मिक स्थल को हटाने की बात चल रही है. एसपी सिटी ने बताया कि रैपिड के कार्य के चलते मस्जिद हटाने के लिए सहमति बनाई जा रही है. वहीं जुमे को लेकर भी पुलिस अलर्ट है
इसी मामले में एडीएम सिटी व एसपी सिटी एनसीआरटीसी अधिकारियों के साथ गुरुवार को मस्जिद के सामने पहुंचे. उन्होंने इमाम और जिम्मेदारों को बुलाया और मस्जिद हटाने को लेकर उनसे काफी देर तक बात की. देर तक अधिकारियों ने मस्जिद के जिम्मेदार व आसपास के लोगों से बातचीत कर समझाया. अधिकारियों ने कहा, रैपिड निर्माण में मस्जिद को हटाया जाना जरूरी है
You may also like
Box office collection: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
लोहे की ट्रेन में करंट क्यों नहीं लगता? जानें इसका राज और टेक्नोलॉजी का कमाल
Mother's Day Spl: मां बनना ईश्वर का वरदान, नींद की कुर्बानी का अनमोल सफर
एएआई ने उत्तरी व पश्चिमी क्षेत्र के 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से निलंबित किया
युवक पर जानलेवा हमला, अपने ही तमंचे से चली गोली से घायल हुआ बदमाश