दुनिया का वो इकलौता पेड़, जिसपर बैठते ही पक्षियों की हो जाती है मौत | GK in Hindi General Knowledge : अधिकांश पौधे परागण के लिए पक्षियों और कीटों पर निर्भर रहते हैं ! पौधे हवा में मीठे अमृत की खुशबू छोड़ते हैं, जिसे पक्षी और कीट खाते हैं ! यही कारण है कि कई पक्षी इनकी ओर आकर्षित होते हैं ! लेकिन धरती पर एक ऐसा पेड़ भी है, जो पक्षियों की जान ले लेता है ! यह पेड़ छोटे पक्षियों को अपनी शाखाओं पर घोंसला बनाने के लिए आकर्षित करता है ! और जब पक्षी इसकी शाखाओं पर बैठते हैं, तो इसके चिपचिपे बीज उनके पंखों से चिपक जाते हैं ! नतीजतन, वे इतने भारी हो जाते हैं कि कुछ समय बाद वे जमीन पर गिर जाते हैं और भूख से मर जाते हैं ! या शिकारियों द्वारा खा लिए जाते हैं ! इसीलिए इन पौधों को पक्षियों का हत्यारा भी कहा जाता है !
दुनिया का वो इकलौता पेड़, जिसपर बैठते ही पक्षियों की हो जाती है मौतपक्षियों को मारने के लिए पूरी दुनिया में बदनाम इस पेड़ का नाम पिसोनिया प्लांट है ! इन्हें “बर्ड-कैचर” भी कहा जाता है ! इसके बीज बहुत लंबे होते हैं, जो एक मोटी जेल जैसी चादर से ढके होते हैं ! जो बहुत चिपचिपा होता है ! इनमें एक छोटा हुक भी होता है, जो आसानी से लगभग किसी भी चीज़ से चिपक जाता है ! इनके बीज बड़े उलझे हुए गुच्छों में उगते हैं ! प्रत्येक गुच्छे में एक दर्जन से लेकर दो सौ से अधिक बीज हो सकते हैं ! जब भी कोई पक्षी इस पौधे की शाखाओं पर बैठता है, तो ये बीज उस पक्षी के पंखों में चिपक जाते हैं, जिससे ये बीज फैलते हैं ! बाद में इसी वजह से उनकी मौत हो जाती है !
समुद्री पक्षियों के लिए घातकपिसोनिया का पेड़ साल में दो बार फूल देता है ! आमतौर पर कैरिबियाई द्वीपों पर उगने वाले ये पौधे समुद्री पक्षियों के लिए घातक होते हैं ! जब समुद्री पक्षी घोंसला बनाने के लिए पिसोनिया पर बैठते हैं और जब उनके बच्चे अंडे से बाहर आते हैं, तो समुद्री पक्षी मजबूत होने के कारण उड़ जाते हैं ! लेकिन ये छोटे बच्चे चिपचिपे गुच्छों में उलझकर फंस जाते हैं ! मुट्ठी भर बीज भी उनके लिए जानलेवा बन जाते हैं ! वे उड़ने में असमर्थ हो जाते हैं और नीचे गिर जाते हैं !
हर पेड़ पर समुद्री पक्षी दिखते हैंकभी-कभी वे पेड़ों पर ही मर जाते हैं ! उनकी लाशें शाखाओं से लटकी हुई दिखाई देती हैं ! हैरानी की बात यह है कि इतने खतरनाक होने के बावजूद कई समुद्री पक्षियों को पिसोनिया के पेड़ पसंद हैं ! वे उन पर घोंसला बनाते हैं ! वे अपने बच्चों को जन्म देते हैं ! यूएस फिश एंड वाइल्डलाइफ सर्विस की वन्यजीव जीवविज्ञानी बेथ फ्लिंट कहती हैं कि ऐसा पिसोनिया का पेड़ देखना दुर्लभ है, जिस पर समुद्री पक्षी न हों
You may also like
विवाद: जौहरी बाजार में प्रदर्शन के नाम पर जबरन दुकानें बंद कराने वालों को पुलिस ने खदेड़ा
सीएम सैनी का ऐलान : शहीद विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपए की मदद, परिवार के एक सदस्य को नौकरी
सिंधु जल संधि निलंबन पर कुशविंदर वोहरा बोले 'पाकिस्तान को होगी दिक्कत'
अंगद चीमा ने फाइनल राउंड में 66 का स्कोर करके कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन आमंत्रण खिताब जीता
Motorola Edge 50 Pro Sees Major Price Drop on Flipkart: New Price, Offers, and Full Details