- आंखे शरीर का सबसे कमजोर हिस्सा है जिसकी देखभाल बेहद जरुरी होता हैं लेकिन फिर भी आज के ज़माने के लोग अपनी आँखों का ख्याल नहीं रख पाते है. आज के ज़माने के लोग कम्प्यूटर और मोबाइल का इस्तेमाल कुछ ज्यादा ही करने लगी है। इतना ही नहीं अब तो ऑफिस में भी ज्यादा काम कम्प्यूटर पर ही होता है।
- जिसकी वजह से लगभग 8 से 10 घंटे हम कम्प्यूटर के सामने बैठकर काम करना पड़ता है और कभी कभी तो काम करने की वजह से आंखों में जलन सी होने लग जाती है। रोगी को आंखों से सब कुछ धुंधला दिखाई देता है तथा उसे आंखों से अजीब-अजीब सी चीजें दिखाई देती हैं जोकि वास्तव में होती ही नहीं है जैसे मक्खी-मच्छर तथा मकड़ी के जाले आदि दिखाई पड़ना, गोलाकार वस्तु दिखाई पड़ना, अलग-अलग प्रकार की रोशनी और आंखों के सामने सभी वस्तुएं धुंधली (बादल से ढकी हुई) दिखना शुरुआती लक्षण हैं। रोग के और ज्यादा बढ़ने पर रोगी दूर की चीजों को पास और पास की चीजों को दूर देखता है। आंखों की रोशनी कम हो जाती है और रोगी सुई में धागे को पिरोता है तो उसे सुई का छेद ही नहीं दिखाई देता है। ये नज़र के कमजोर होने के सामान्य लक्षण हैं।
आँखों को स्वस्थ रखने के लिए कुछ तरीके
- अपने टीवी या कंप्यूटर की स्क्रीन को ज्यादा पास से न देखें क्योंकि टीवी या कंप्यूटर को ज़्यादा पास से देखने से आँखों पर बुरा असर पड़ता है और अगर आप टीवी या कंप्यूटर में कुछ देख रहे है तो इनकी स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम ही रखें जिससे इसका ज्यादा बुरा असर आपकी आंखों पर न पड़े।
- अक्सर देखा गया है की ज़्यादा तर लोग रात के समय डिम रोशनी में पढ़ते है लेकिन शायद आप नहीं जनते होंगे की डिम या धीमी रोशनी में पढ़ने से आँखों में स्ट्रेन बढ़ता है जिसकी वजह से आपकी आँखे कमज़ोर हो सकती है।
- आज के ज़माने में ज़्यादा तर मनुष्य कंप्यूटर पर काम करता है और काफी देर तक काम करता रहता है लेकिन ज़्यादा समय कंप्यूटर के सामने काम करने से भी आँखों पर बुरा सर पड़ता है इसीलिए काम के दौरान हर 20 मिनट में अपनी आंखों को थोड़ा रेस्ट दें।
आँखे कमजोर होने के लक्षण
आवश्यक सामग्री :
बनाने की विधि और सेवन का तरिका :
- सबसे पहले आप 5 से 6 बादाम को पानी में भीगा कर रख ले और सुबह होने पर सब बादामों को अच्छे से छील ले. बादाम छिलने के बाद मिक्सर में सा बादाम डालिये और साथ में मिश्री और सौफ भी डालिये और अच्छे से पीस ले. पीसने के बाद एक पेस्ट तैयार हो जायेगा, अगर आप चाहे तो एक ही बार में ज़्यादा पेस्ट बना कर किसी डब्बे में भर कर रख ले या फिर रोज़ ऐसी ही पेस्ट बनाये. जो पेस्ट अपने तैयार किया है उस पेस्ट में से एक चम्मच पेस्ट को रोज़ाना दूध में डालकर पीजिये. एक चम्मच पेस्ट को दूध के साथ पिने से लगभग 15 से 20 दिनों में ही आपकी आँखों की रोशनी बढ़ जाएगी और आपकी आँखों की सारी समस्या भी दूर हो जाएगी।
आँखो की रोशनी बढ़ने के अन्य घरेलु उपाय :
You may also like
इस मुस्लिम देश के लोग पूजते हैं भगवान श्रीकृष्ण को नामˈ जानकर दंग रह जाएंगे आप
Healthy Late Night Snacks : रात को बार-बार भूख लगती है? इन 10 हेल्दी स्नैक्स से मिलेगा तुरंत आराम
Sanju Samson vs Shubman Gill: बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए कैसा रहा है प्रदर्शन, देखें आंकड़ों के आइने में
जीएसटी 2.0 से उपभोग, कर राजस्व में वृद्धि और मुद्रास्फीति में आएगी कमी
एक पिता की सीख: जीवन में धोखा नहीं खाओगे ये 15ˈ बातें कभी मत भूलना