पापा की परियां अक्सर हमे हैरान कर देती है। कभी वह स्कूटी को ऐसा उड़ाती है कि पायलट भी शरमा जाए। तो कभी वह अपनी हरकतों से सभी को चौंका देती हैं। इसी कड़ी में एक लेटेस्ट कारनामा आया है। यहाँ एक पापा की परी ट्रेन के अंदर सबके सामने एक ऐसा काम कर देती है जिसे देख शायद आपको भी गुस्सा आ जाएगा।
ट्रेन में स्मोकिंग करती दिखी लड़कीदरअसल सोशल मीडिया पर एक ट्रेन के अंदर का वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इसे ट्रेन में सफर कर रहे यात्री ने ही बनाया है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन लोगों से खचाखच भरी हुई है। कुछ लोग सीट पर बैठे हैं तो कुछ फर्श पर हैं। वहीं कुछ खड़े भी हैं। इनमें एक लड़की भी है। यह लड़की ट्रेन में सरेआम स्मोकिंग करती दिखाई देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन या किसी भी पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग करना गैर-कानूनी है।
हालांकि यह पापा की परी तो बेखौफ होकर ट्रेन में धुएं के छल्ले बना रही है। हैरत की बात ये है कि वह चोरी चुपके नहीं बल्कि बिनाद होकर सबके सामने ये काम कर रही है। उसे देख ऐसा लगता है मानो उसे किसी बात का डर ही नहीं है। यहां तक कि वहां बैठे लोग भी इस पर कोई आपत्ति नहीं ले रहे हैं। जबकि उन्हें लड़की को ट्रेन में स्मोकिंग करने से मना करना चाहिए। यहां ज्वलनशील चीजें लाना भी मना है।
नजारा देख लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांगवीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने बताया कि इन लड़कियों ने रात भर गांजा और सिगरेट पिता। यह लड़की आसनसोल में चढ़ी थी। वीडियो टाटा कटिहार ट्रेन का है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग भड़क गए। हर कोई लड़की पर एक्शन लेने की मांग कर रहा है। उनका कहना है कि रेलवे विभाग को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं किसी ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि ट्रेन में मौजूद लोगों ने लड़की को रोक क्यों नहीं?

वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय रेलवे ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो पर कमेंट किया है। उसने वीडियो शेयर करने वाले शख्स से ट्रेन की टिकट को लेकर डिटेल्स मांगी है। ताकि वह लड़की का पता लगाकर उस पर कार्रवाई कर सके। उधर लोगों का कहना है कि जब ये सब हो रहा था तब रेलवे पुलिस ट्रेन में क्या कर रही थी? और रेलवे हर कोच में स्मोक अलार्म इंस्टॉल नहीं करता क्या? तो चलिए अब आप भी वीडियो देख लीजिए।
वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? क्या आप ने भी ट्रेन में किसी को सिगरेट के कस लेकर पकड़ा है?
You may also like
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव, पड़ोसी देश किसके साथ?
ये नेता बना भारत का सबसे बेस्ट मुख्यमंत्री, भौकाल ऐसा आस पास भी नहीं फटक पाया कोई CM ˠ
Petrol-Diesel Price: जाने देश के महानगरों सहित राजस्थान में आज क्या भाव बिक रहा हैं पेट्रोल और डीजल
Pakistan Stunned By India's Counter Attack : भारत के जवाबी हमले से थर्राया पाकिस्तान, भारतीय सेना ने 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए
Bharat pak war : भारतीय ड्रोन हमले में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम तबाह! पीएसएल खिलाड़ी की जान खतरे में..