तेलंगाना के हैदराबाद से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बिजली विभाग के असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर (ADE) अम्बेडकर एरुगु के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है. एसीबी की छापेमारी में उनके और उनके रिश्तेदारों के घरों से करोड़ों रुपये की नकदी बरामद की हुई है.
जानकारी के मुताबिक, एसीबी टीम की छापेमारी में अम्बेडकर एरुगु के घर से 2.18 करोड़ रुपये कैश, एक फ्लैट, एक G+5 बिल्डिंग, 10 एकड़ जमीन पर एक कंपनी, 6 प्लॉट्स और एक फार्मलैंड के कागज मिले हैं. यही नहीं, इसी के साथ दो फोर व्हीलर्स, सोने के जेवरात और बैंक में जमा रुपयों का भी पता चला है.
अपने पद का किया दुरुपयोग
ACB के अधिकारियों ने बताया, ‘तलाशी के दौरान पता चला कि इंजीनियर ने अपने पद का दुरुपयोग करके ये चल-अचल संपत्तियां बनाई हैं. अभी भी तलाशी जारी है. संपत्तियों का बाजार मूल्य उनके आधिकारिक मूल्य से कहीं ज़्यादा है. ACB की टीम ने आरोपी इंजीनियर को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
तहसीलदार के घर पर छापा
19 अगस्त को एसीबी ने एक तहसीलदार के यहां भी छापा मारा था. छापे के दौरान 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पता चला था. अधिकारियों ने वारंगल जिले के वारंगल फोर्ट मंडल के तहसीलदार बांदी नागेश्वर राव से जुड़े सात स्थानों पर तलाशी ली थी.
You may also like
नौ सौ चूहे खाकर, बिल्ली हज को चली... पीएम मोदी के संबोधन पर आगबबूला हुए खरगे, विपक्ष बोला- एकतरफा क्रेडिट ले गए
फिलिस्तीन कभी नहीं बनेगा देश... यूके, कनाडा के फैसले पर भड़के बेंजामिन नेतन्याहू, लगा दिया बड़ा आरोप
अमेरिका से जारी व्यापार वार्ता के बीच पीएम मोदी ने की 'मेड इन इंडिया' की बात
Gold Holdings: भारत की महिलाओं के पास ये कौन सा खजाना? 6 पाकिस्तान खरीद लेंगी, अमेरिका-जर्मनी समेत 5 देशों से ज्यादा
Jolly LLB 3: बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत, पहले वीकेंड में कमाए 52.50 करोड़