भारत के अज़ीम प्रेमजी भारत के सबसे बड़े उद्योगपति हैं और उनकी ‘विप्रो’ कंपनी सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है।
भारत के मुस्लिम उद्यमियों की सूची में दूसरे स्थान पर मेराज मनाल का नाम शामिल है।
मेराज मनाल ‘हिमालय’ जैसी हर्बल कंपनी के मालिक हैं।
रफीक मलिक भारत के तीसरे सबसे बड़े मुस्लिम व्यवसायी हैं। रफीक मलिक ‘मेट्रो’ जैसी बड़ी फुटवियर कंपनी के मालिक हैं।
यूसुफ अली भारत के चौथे सबसे बड़े मुस्लिम व्यवसायी हैं। यूसुफ अली कई देशों में प्रसिद्ध ‘लुलु मॉल’ के मालिक हैं। उनका व्यवसाय होटल और मॉल का है।
शहनाज हुसैन भारत की पांचवीं सबसे बड़ी मुस्लिम व्यवसायी हैं। शहनाज हुसैन स्किन केयर और ब्यूटी क्रीम का व्यवसाय करती हैं। उनकी कंपनी का नाम ‘शहनाज हर्बल्स इंक’ है।
भारत के सबसे बड़े मुस्लिम व्यवसायी की सूची में छठा स्थान यूसुफ ख्वाजा हमीद का है। यूसुफ हमीद प्रसिद्ध फार्मा कंपनी ‘सिप्ला’ के मालिक हैं।
भारत के आठवें सबसे बड़े मुस्लिम बिजनेसमैन की सूची में राशिद अहमद मिर्जा का नाम शामिल है। जूतों के व्यवसाय में राशिद अहमद मिर्जा की कंपनी का ब्रांड रेड टेप बहुत प्रसिद्ध है।
भारत के सातवें सबसे बड़े बिजनेसमैन का नाम शमून सुल्तान है। शमून सुल्तान का खादी के कपड़ों का व्यवसाय है।
You may also like
ये 6 चीजें कान में डालने से तुरंत गायब हो जाता है कान का दर्द', देखें पूरी लिस्ट 〥
मथुरा में भीषण हादसा, टैम्पो चालक सहित चार तीर्थयात्रियों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
बिहार में मुस्लिम समाज ने वक्फ कानून के विरोध में निकाली रैली
उप राष्ट्रपति रविवार को ग्वालियर में कृषि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
शस्त्रधारी 17 मई तक शस्त्रों का कराए सत्यापन : जिलाधिकारी