जो लोग वास्तु में या फिर फेंग सुई में भरोसा रखते है उन लोगो को पता ही होगा की कछुए की क्या एहमियत है कछुए को लम्बी आयु से जोड़ा जाता है और इसका महत्व वास्तु और फेंग सुई दोनों में बहुत है घर में कछुए की मूर्ति को लगाना शुभ बताया ग आया है लेकिन कई बार देखा गया है की लोग कछुए की मूर्ति को लाकर ऐसे ही लगा लेते है उन्हें ये नहीं पता होता की कछुए की मूर्ति को लगते समय कई बातो का धायण रखना पड़ता है अन्यथा कछुए की मूर्ति फल देने की जगह बुरा प्रभाव डालने लग जाएगी
आज हम आपको सही तरीका बताने जा रहे है की कछुए की मूर्ति घर में या कार्यालय में लगते समय क्या-क्या बाते ध्यान में रखने वाली है।
घर में कछुए की मूर्ति लगते समय वास्तु का ध्यान रखे- यदि आपके पास धातु का कछुआ है तो उसको हमेशा उत्तर या दक्षिण की दिशा में ही रखे।
- आपके पास मिटटी का बना कछुआ है तो उसको आप पूर्व की दिशा में रख सकते है या फिर दक्षिण-पश्चिम की दिशा में इन सिशाओ में रखने से आपको पूर्ण फल मिलेगा।
- लड़की(वुड) से बने कछुए की मूर्ति को पूर्व की दिशा में या फिर पूर्व-दक्षिण में रखा जाना चाहिए।
- घर में सुख शांति चाहते है तो आपको कछुए की कोई भी मूर्ति को घर के बैडरूम में रखनी चाहिए।
हमने आपको जितना भी बताया है सब वास्तु के हिसाब से बताया है हम चाहते है की आप जब कभी भी कछुए की मूर्ति को घर में लाये तो उसको सही दिशा में रखे जिससे आप उसको अच्छे परिणामो कोई ग्रहण कर सकते और बुरे प्रभावों से दूर रहे।
आपको हमारी जानकारी कैसी लगी इसके बारे में निचे कमेंट जरूर करके बताये ताकि हम आप तक और भी सही जानकारिया पंहुचा सके।
You may also like

Delhi News: दिल्ली के सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को लेकर नया अपडेट, जानिए अब DDA ने क्या कहा?

वर्ल्ड कप में सबसे फिसड्डी रही पाकिस्तान टीम, एक मैच तक नहीं जीता, फिर भी करोड़ों ले गई, जानें कैसे

भारत में राफेल फाइटर जेट बनाने के लिए तैयार होगी डसॉल्ट? कहीं दिल्ली के बदल ना जाएं इरादे, फ्रांस के बदले सुर

राजगढ़ः मां गंगा मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा पर होगा शिवगंगा कथा व महाआरती का आयोजन

नालंदा में महा गठबंधन का चुनावी समीकरण बदला




