नूंह:वो गाना सुना है आपने… ‘जब प्यार किया तो डरना क्या?’ सुना तो जरूर होगा, लेकिन इतना निडर होना भी सही नहीं होता ना कि अपनी मां को ही भगा कर ले जाओ. जी हां, सही पढ़ा आपने हरियाणा में एक बेटा प्यार में ऐसा पड़ा कि अपनी मां को ही भगाकर ले गया और बेचारे पिता के सारे अरमान टूट गए. चलिए आपको बताते हैं ये अजब गजब मामला आखिर है क्या.
दरअसल, मामला हरियाणा के नूंह का है. यहां के बासदल्ला गांव के रहने वाले रामकिशन पुत्र कन्हैया की शादी लगभग 18 साल पहले फिरोजाबाद से हुई थी. पहली पत्नी से उनके एक बेटा हुआ था. लेकिन कुछ साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई. तीन साल बाद रामकिशन ने सोहना से दूसरी शादी कर ली. सोहना और रामकिशन की शादी को करीब 15 साल बीत गए थे. वहीं सोहना से रामकिशन की एक बेटी भी हुई.
फिर हुई बेटे की एंट्री…
रामकिशन की पहली पत्नी का लड़का बड़ा होकर जेसे तेसे अपने पिता का पता लगाकर पुन्हाना पहुंचा. इस बीच वह तीन महीने तक अपने पिता और सौतेली मां के साथ रहा. इस दौरान नाबालिग बेटे और सौतेली मां में प्रेम संबंध बन गए. वे इतने करीब आ गए कि दोनों ने घर से भागकर शादी कर लेने का फैसला किया और रातों रात घर से भाग गए. वहीं इस बात की भनक रामकिशन को नहीं लगी. दोनों लवर घर से गहनें और कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए और कोर्ट में शादी कर ली. उसकी पत्नी जाते-जाते 30 हजार रुपये नकद, चांदी की पायजेब, कानों के सोने के कुंडल, हाथ फूल और चांदी की तगड़ी भी ले गई है.
रोते हुए पहुंचा पुलिस के पास
युवक का पिता, पत्नी और बेटे की तलाश में करीब 3 महीने से पुलिस के चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिसके बाद पीड़ित ने सीएम विंडो के मार्फत मुख्यमंत्री को शिकायत भेज कर दोनों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित का कहना है कि पहले तो उनका बेटा अपनी मां के पैर छूता था लेकिन दोनों में पता नहीं कब प्यार हो गया और देखते ही देखते उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया.
You may also like
ऋषिकेश में भारत का पहला कांच का पुल हो रहा तैयार, जानिए क्या है इसकी खासियत
Awards to SBI: SBI बना दुनिया का बेस्ट कंज्यूमर बैंक, दो बड़े अवॉर्ड से सम्मानित, जानें किसने दिए ये खिताब
Mitchell Marsh: 'मै बियर पीऊँगा, भारत एक..', जीत के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने बयान देकर जीता 100 करोड़ भारतीय का दिल
सेल में पुराना iPhone तो नहीं खरीद बैठे? मॉडल नंबर में छिपे हैं बड़े राज, समझें बारीकी
पवन सिंह की पत्नी ज्योति अकेली फंस गईं चुनाव में, पैसे नहीं प्रचार के लिए, QR कोड डालकर मांग ली भीख जैसी मदद!