अगली ख़बर
Newszop

क्या गाड़ियों पर दिवाली डिस्काउंट है 'झांसा', सच जानकर हो जाएंगे हैरान

Send Push

दिवाली पर कार कंपनियां ग्राहकों को बड़े-बड़े ऑफर्स दे रही हैं, जिसमें ज्यादातर कंपनी कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और बोनस जैसे नाम पर अपनी गाड़ियों पर जबरदस्त छूट ऑफर कर रही हैं, लेकिन क्या आपको पता है ऑटो कंपनी दिवाली के मौके पर ही आखिर क्यों डिस्काउंट की बारिश करती हैं. अगर आपको इसके बारे में पता चलेगा तो आपको बड़ी हैरानी होगी, क्योंकि ऑटो कंपनियों की ओर से मिलने वाला ये डिस्काउंट किसी झांसे से कम नहीं है.

दिवाली पर मिल रहा है 2.5 से 3 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

दिवाली के मौके पर कार कंपनी अपनी गाड़ियों पर दो से तीन लाख रुपए तक का कर रही हैं, जिसमें कंपनियां हैचबैक, सेडान, एसयूवी और कूपे मॉडल पर ये डिस्काउंट ऑफर रही हैं. आपको बता दें इस समय मारुति, हुंडई, होंडा, महिंद्र और टाटा सहित सभी कंपनी कुछ ऐसा ही डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं, लेकिन क्या वाकई में ये डिस्काउंट ऑफर आपके लिए फायदे का सौदा है, इसके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं.

पुराना स्टॉक खत्म करती हैं ऑटो कंपनी

दिवाली हर साल अक्टूबर या नवंबर के महीने में आती है, इसके बाद दिसंबर आता है और साल खत्म हो जाता है. दरअसल जब भी कोई व्यक्ति गाड़ी खरीदता है तो उसका मॉडल सबसे पहले पूछता है. उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर आप जनवरी या फरवरी 2026 में गाड़ी खरीदते हैं तो आप चाहेंगे कि आपको 2026 में ही मैन्युफैक्चरर गाड़ी मिले, अगर आपको 2025 का मॉडल मिलेगा तो आप नहीं लेना चाहेंगे. आपको बता दें मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार देश में पेट्रोल गाड़ी 15 साल और डीजल गाड़ी 10 साल के लिए वैलिड होती हैं, ऐसे मे अगर आप 2026 में 2025 का मॉडल खरीदेंगे तो ऑटोमेटिक ही आपकी गाड़ी की लाइफ एक साल कम हो जाएगी. ऐसे में ऑटो कंपनी दिवाली के मौके पर जबरदस्त डिस्काउंट देकर अपना पुराना स्टॉक खत्म करने की कोशिश करती हैं.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें