Himachali Khabar
हरियाणा प्रदेश मेें एक बार फिर से मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया है। बुधवार रात्रि से आंधी चली। वहीं कई जगह पर गरज से साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम को लेकर कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार, कृषि मौसम विज्ञान विभाग, विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से कारण प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव होने की संभावना है जिससे वीरवार को राज्य में विशेषकर दक्षिण पश्चिमी व उत्तरी हरियाणा में मध्यम से तेज हवाएं चलने तथा कुछ एक स्थानों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है। परंतु बाद में फिर से मौसम खुश्क संभावित। पश्चिमी हवाएं चलने से 17 अप्रैल से 19 अप्रैल के दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क व तापमान में बढ़ोतरी संभावित ।
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ने लगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर प्रचंड गर्मी का असर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। पिछले 24 घंटे में मिनिमम टेंपेरचर में 3.0 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी हुई है। आने वाले दिनों अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच ने की उम्मीद है। स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 2 दिनों तक पहाड़ों में कोई भी सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं है। इस दौरान साफ आसमान और शुष्क मौसम के कारण गर्मी धीरे-धीरे जमा होती जाएगी और तापमान बढ़ता जाएगा।
You may also like
धन की कमी को दूर करने के लिए अपने शरीर के इस अंग पर बांधे काला धागा., ∘∘
UP Board Result 2025: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
'15 रन चाहिए या 20, मैं अपने यॉर्कर पर भरोसा करता हूं' : आवेश खान
जया किशोरी ने कहा था- मोर के आंसू पीकर प्रेग्नेंट होती है मोरनी, इस दावे में कितनी सच्चाई' ∘∘