रामबन के धर्मकुंड में भारी बारिश के चलते अचानक बाढ़ आ गई, जिसके कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. अचानक आई इस बाढ़ में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स लापता हो गया है और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. साथ ही रामबन जिले के उपायुक्त ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।बताया जा रहा है कि भारी बारिश होने के कारण नाले में पानी बढ़ गया और अचानक बाढ़ आ गई। ये पानी चेनाब पुल के पास धर्मकुंड गांव में घुस गया. गांव में पानी घुसने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई थी।
100 घर बाढ़ में बह गएजानकारी के मुताबिक गांव में घुसे बाढ़ के पानी ने 100 घरों को पूरी तरह से तोड़ दिया है, जबकि 25 से 30 घरों में आंशिक रूप से नुकसान हुआ है सूत्रों के मुताबिक इलाके में पानी घुसने से कई लोग अपने-अपने घरों में फंस गए हैं, उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू टीम ने इलाके में अब तक 90 से 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया हैं।
प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी हैंडिप्टी कमिश्नर एक्स पर पोस्ट कर लिखा हैं , रामबन जिले में खराब मौसम और भारी बारिश को मद्देनजर रखते हुए लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा सलाहों का पालन करने की सलाह दी जाती है. किसी भी आपात कालीन स्थिति के लिए 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष से 01998-295500, 01998-266790 संपर्क कर सकते हैं. सूचित रहें, सुरक्षित रहें.
Read Also:
You may also like
महिलाओं कर रही हों यह काम तो पुरुष को तुरंत नज़र हटा लेना चाहिए, वर्ना बिगड़ जाते है रिश्ते ∘∘
जिन महिलाओ के ये 5 अंग होते है बड़े वो होती है भाग्यशाली ∘∘
अगर कहीं आपके हाथ पर तो नहीं बन रहा ऐसा चिन्ह, बहुत भाग्यशाली हैं आप ∘∘
राशियों के अनुसार साथी चुनने के फायदे
भारत की 9 सबसे चुनौतीपूर्ण धार्मिक यात्राएं