कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार रात एक होटल में आग लग गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन अंदर अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
कई लोग सुरक्षित निकाले गएपुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 8:15 बजे ऋतुराज होटल में यह आग लगी। राहत और बचाव कार्य के दौरान पुलिस टीम ने होटल से 14 लोगों के शव बरामद किए हैं। बचाव दल ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर भी निकाला है।
पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस होटल में आग कैसे लगी। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने का सही कारण पता चल पाएगा।
बीजेपी ने की कार्रवाई की मांगइस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने प्रभावित लोगों को बचाने और उन्हें जरूरी मदद देने की बात कही है। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की बात भी कही है।
You may also like
लखनऊ के दिव्यांश ने शराब पीकर सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा खाई और चली गई जान! गर्लफ्रेंड ने क्या-क्या बताया 〥
Justice Yashwant Verma: जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास में आग से कैश जलने की घटना को डेढ़ महीने पूरे, 3 जजों की जांच कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार
पटना में पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
30 तारीख की सुबह नींद खुलने से पहले इन 3 राशियों की चमकेंगी किस्मत, जान लीजिये कहीं वो राशि आपकी तो नहीं
सुनील नारायण ने केकेआर के लिए 'सब कुछ कर सकते हैं' जैसा ऑल-राउंड प्रदर्शन किया