बारिश का मौसम आते ही अपने साथ ढेर सारी मुसीबतें भी ले आता है। खासतौर पर बारिश के बाद बढ़ने वाली उमस न केवल शरीर को तकलीफ पहुंचाती है, बल्कि घर में जगह-जगह दीमक का सामराज्य भी फैलाती है।
आपने नोटिस किया होगा हमेशा इस मौसम में ही सबसे ज्यादा घर में दीमक की पैदावार होती है। जाहिर है, घर में दीमक हो ऐसा कौन ही चाहता होगा। सामान का नुकसान करने के साथ-साथ दीमक घर में बहुत गंदगी भी फैलाती है। इतना ही नहीं, दीमक के काटने से शरीर पर घाव भी हो साकता है। इसलिए जितनी जल्दी हो इसे घर से भगाना ही सबसे अच्छा सल्यूशन होता है। बाजार में आपको बहुत सारी दवाइयां मिल जाएंगी जो दीमक को भगाने और मारने का काम करती हैं, मगर दीमक बहुत ढीट होती हैं। हो सकता है कि दवाई के असर से वो एक बार भाग जाएं या फिर मर जाएं, मगर उनके अंडे यदि उस स्थान पर हैं, तो फिर से दीमक लग सकती है। यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी मगर एक रानी दीमक होती है और एक राजा दीमक होती है। रानी दीमक रोज 25 हजार से भी ज्यादा अंडे देती है। बाजार में आने वाली दवाओं से दीमक के अंडे नहीं मरते। ऐसे में दीमक को जड़ से खत्म करना है, तो रानी और राजा दीमक के साथ आपको उसके अंडों को भी नष्ट करना होगा। इसके लिए आज हम आपको एक शक्तिशाली इंजेक्शन के बारे में बताएं, जिसकी एक ही डोज में दीमक और उसके अंडे सभी नष्ट हो जाएंगे। इस इंजेक्शन में भरने वाली दवा को आप घर पर ही बहुत आसानी से तैयार कर सकती हैं।
दीमक माने की दवा
कुछ चीजों की गंध ऐसी होती है, जिससे दीमक को परेशानी होती और वो या तो बेहोश हो जाती हैं या फिर मर ही जाती हैं। हम आपको जो घर में दीमक मारने की दवा बनाना सिखएंगे, उसे एक बार इस्तेमाल करने पर ही आपको इतने अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगी कि आप बार-बार इसका प्रयोग करेंगी-
दीमक की दवा बनाने की सामग्री
- 1 कप मिट्टी का तेल
- 1 कप धतूरे का रस
- 1 बड़ा चम्मच नीम का तेल
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- 1 पुराना इंजेक्शन
दीमक की दवा बनाने की विधि
- मिट्टी का तेल लगभग सभी लोगों के घर पर होता है। यदि नहीं तो यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। वैसे मिट्टी के तेल की जगह आप पेट्रोल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- बरसात के महीने में धतूरा आपको खूब मिल जाएगा। वैसे आप 5 रुपए का धतूरा बाजार से खरीद भी सकती हैं। किसी मंदिर से आप शिव जी पर चढ़ा धतूरा भी ले सकती हैं। इसे अच्छी तरह से पीस लें और इसका रस निकला लें।
- अब एक बड़ा चम्मच नींबू का रस लें और इसे मिट्टी के तेल और धतूरे के रस वाले मिश्रण में मिला दें। ऐसा करने के बाद आपको अब बस 1 चम्मच नीम का तेल इस मिश्रण में डालना है।
- अब आप 1 पुराना यूज्ड इंजेक्शन ले लें। इसमें यह मिश्रण भरें और फिर आप इसका इस्तेमाल उस स्थान पर कर सकती हैं जहां पर दीमक लगी है।
इसे जरूर Dimak Ki Dawa: दीवारों से लेकर घर के फर्नीचर तक को खोखला बना रही है दीमक, तो इस 4 रामबाण उपाय से करें इनका सफाया
कैसे करें इस दीमक मारने वाले इंजेक्शन का इस्तेमाल?
- अगर आपके घर में किसी दीवार, लकड़ी के दरवाजे या उसकी चौखट पर दीमक लगी हुई है, तो आप वहां पर इस इंजेक्शन को भरकर लगा सकती हैं।
- खासतौर दीमक ने अगर दीवार और लकड़ी को खा-खाकर छेद या गड्ढा कर दिया है, तो आपको वहां पर इस दवाई को इंजेक्शन में भरकर डाल देना चाहिए। दरअसल स्प्रे करने से कई बार दवाई उड़ जाती है और उसका असर भी कम हो जाता है, मगर आप इंजेक्शन से जब दवाई को उसी स्थान पर डालती हैं, जहां दीमक लगी है तो इसका असर ज्यादा होता है।
- इस इंजेक्शन को दीवार पर पड़ी दरारों में भी डालें क्योंकि उसमें अंदर जो भी दीमक होंगी वह मर जाएंगी और फिर दोबारा उस जगह दीमक नहीं होंगी।
- इस बात का ध्यान रखें कि हफ्ते में एक बार आपको यह दवाई उस स्थान पर जरूर डालनी है, जहां पर आपको दीमक दिखाई दे रही हैं।
इसे जरूर Termite Remedies: दीमक का जड़ से हो जाएगा सफाया, अपनाएं यह 3 सस्ते और घरेलू उपाय
नोट- इस दवा और इंजेक्शन दोनों को अपने बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही एक बार इंजेक्शन का इस्तेमाल करने के बाद सिरिंज की कैप लगाना न भूलें। क्योंकि गलती से भी यह सिरिंज आपके स्किन से टच नहीं होना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी। यही छोटे-छोटे हैक्स आपके जीवन को आसान बनाते हैं। अगर आपके घर में भी दीमक हैं और महंगा ट्रीटमेंट कर-कर के आप परेशान हो चुकी हैं, तो ऊपर बताया गया नुस्खा जरूर ट्राई करके देखें।
You may also like
Aaj ka Vrishchik Rashifal 14 August 2025 : वृश्चिक राशि वालों के लिए आज क्या लेकर आए हैं सितारे, पढ़ें पूरा राशिफल
एशिया कप : वो शीर्ष गेंदबाज, जिनके नाम टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट
किसी को भी धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ का अधिकार नहीं : फारूक शाब्दी
वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज की ये 5 सबसे बड़ी जीत... पाकिस्तान की बेइज्जती इस नंबर पर
अगर आपके चेहरे पर दिखें ये 6 संकेत तो समझ लीजिए किडनी फेल होने का समय आ गया है, तुरंत जाएं अस्पताल