धनतेरस 2025 ऑटो सेक्टर के लिए शानदार रहा है. देशभर में ग्राहकों ने कारों की जमकर खरीदारी की. सबसे बड़ी चमक मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर इंडिया की सेल में देखने को मिली, जहां दोनों कंपनियों ने रिकॉर्ड डिलीवरी दर्ज की हैं. मारुति सुजुकी के सेल्स एवं मार्केटिंग प्रमुख श्री बैनर्जी ने बताया कि इस बार कंपनी 50,000 यूनिट से ज्यादा की सेल का आंकड़ा पार करने की उम्मीद कर रही है.
उन्होंने कहा कि हमारी प्रोडक्शन टीम भी छुट्टियों में काम कर रही है ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल धनतेरस पर मारुति की 41,500 यूनिट्स की बिक्री हुई थी,लेकिन इस बार ये आंकड़ा काफी आगे निकल सकता है.
GST 2.0 के असर से ग्राहकों का भरोसा बढ़ाउन्होंने बताया कि के असर से ग्राहकों का भरोसा बढ़ा है और देशभर में शोरूम पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. कई जगहों पर बुकिंग और डिलीवरी को लेकर स्थिति इतनी व्यस्त है कि कंपनी को वाहनों की उपलब्धता संभालना चुनौती बन गया है. वहीं सेल को लेकर ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ डिजाइनेट तरुण गर्ग ने भी उत्साहजनक बिक्री की पुष्टि की. उन्होंने कहा,हम लगभग 14,000 यूनिट की डिलीवरी की उम्मीद कर रहे हैं, जो पिछले साल की तुलना में करीब 20 प्रतिशत ज्यादा है.
बिक्री की रफ्तार लगातार बनी हुई हैगर्ग ने बताया कि इस साल धनतेरस शनिवार को पड़ने के कारण डिलीवरी कई दिनों में फैली हुई है, जिससे बिक्री की रफ्तार लगातार बनी हुई है. मारुति ने बताया कि से अब तक औसतन 14,000 बुकिंग हर दिन रही हैं.18 सितंबर को कीमतों में कटौती के बाद एक महीने में लगभग 4.5 लाख बुकिंग मिली, जिनमें करीब एक लाख बुकिंग सिर्फ छोटी कारों की हैं. इस बार ग्राहकों की भारी भीड़ से शोरूम गूंज उठे. ऑटो सेक्टर के लिए ये धनतेरस अब तक की सबसे सफल रही, जिससे त्योहारी सीजन की शानदार शुरुआत हुई.
You may also like
Bihar Assembly Election 2025 : महागठबंधन उम्मीदवार शशि भूषण सिंह का नॉमिकेशन कैंसिल, इससे पहले एनडीए भी गंवा चुका है एक सीट
कौन हैं हिंदी की स्कॉलर फ्रांसेस्का ऑर्सिनी? जिनके पास वैध वीजा होने के बाद भी भारत में नहीं दी गई एंट्री
दिल्ली के चांदनी महल में संपत्ति विवाद में फायरिंग, 72 वर्षीय बुजुर्ग घायल
'पुलिस स्मृति दिवस' पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई भावपूर्ण श्रंद्धाजलि
,.बाबर की कब्र पर जाकर कौन करता था सजदा? CM योगी बोले- सपा ने तो राम मंदिर भक्तों पर चलाई थी गोलियां और कांग्रेस…