अलीगढ़/लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने हिंदू समाज से जातिगत भेदभाव को खत्म करने के लिए एक बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म के अंदर सभी वर्गों में समरसता और समानता बनाने के लिए ‘एक मंदिर, एक कुआं और एक श्मशान’ की नीति को अपनाना होगा।
पांच दिवसीय दौरे पर यूपी के अलीगढ़ पहुंचे मोहन भागवत ने एचबी इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें सभी वर्गों को समान आदर और सम्मान देना चाहिए, यही हमारा धर्म है और यही हमारी संस्कृति भी है।
संस्कार और मूल्य हैं RSS की नींवसंघ प्रमुख ने स्वयंसेवकों से कहा कि हमें सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए संस्कार, परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों को महत्व देना होगा। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा समाज बनाना है जो न सिर्फ सशक्त हो, बल्कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला भी हो। भागवत ने कहा कि हमारे त्योहार सिर्फ उत्सव नहीं हैं, बल्कि सामाजिक एकता को बढ़ाने के अवसर भी हैं।
अलीगढ़ दौरे पर हैं मोहन भागवतबता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत इस वक्त पांच दिन के अलीगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न शाखाओं में स्वयंसेवकों को संबोधित किया है।एचबी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के अलावा पंचन नगरी पार्क में भी आयोजित शाखा में भागवत शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें-
You may also like
PM Kisan Yojana: जाने कब जारी हो सकती हैं पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, डेट आ चुकी हैं....
जयपुर के इस 190 साल पुराने महल में रुकेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance, यहां जाने शाही दावत से लेकर घूमने तक पूरा शेड्यूल
इशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की नई सीरीज 'द रॉयल्स' का प्रमोशन शुरू
केंद्रीय कर्मचारियों के DA एरियर्स पर सरकार का नकारात्मक रुख
इतिहास के पन्नों में 22 अप्रैलः स्वस्थ और खुशहाल पृथ्वी सबके लिए जरूरी