टोयोटा इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आने वाले अर्बन क्रूजर हाइडर एयरो एडिशन का टीजर जारी किया है. फोटो में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का ऑल-ब्लैक वर्ज़न दिखाया गया है और इसे इस साल नवंबर में Toyota Drum Tao music festival के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. टोयोटा हाइडर एयरो एडिशन का एक्सटीरियर तो ऑल-ब्लैक होगा ही इंटीरियर भी वैसा ही होगा.
Toyota Urban Cruiser Hyryder Aero Editionएयरो एडिशन में नए ब्लैक पेंट स्कीम और ग्रिल पर फॉक्स कार्बन फाइबर फिनिश के साथ-साथ अन्य अपग्रेड्स भी देखने को मिलेंगे. स्टाइलिंग में और कोई बदलाव होंगे या नहीं, ये अभी स्पष्ट नहीं है. टेलगेट पर ‘एयरो एडिशन‘ बैज देखने की उम्मीद है. केबिन पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन थीम के साथ मिलते-जुलते नए ब्लैक अपहोल्स्ट्री की उम्मीद है.
Toyota Urban Cruiser Hyryder: फीचर्सजापानी की वाहन निर्माता कंपनी ने इस साल की शुरुआत में को अपडेट किया था और इस SUV में और भी कई नए फीचर्स जोड़े थे. इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में अब आठ-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक AQI डिस्प्ले, एक नया डिजिटल कंसोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), टाइप-C USB चार्जिंग पोर्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर डोर सनशेड और LED रीडिंग व स्पॉट लैंप शामिल हैं.
View this post on Instagram
2025 हाइराइडर अब ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वर्जन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आती है. वहीं, AWD मैनुअल वर्जन बंद कर दिया गया है. इसके अलावा, इस SUV के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं और सभी ऑटोमैटिक वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी स्टैंडर्ड दिया गया है.
Toyota Urban Cruiser Hyryder: इंजनउम्मीद है कि नई हाइराइडर एयरो एडिशन तीनों पावरट्रेन ऑप्शन में आएगी. ये एसयूवी 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन में भी आएगी. इसके अलावा, इसमें 1.5-लीटर सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है. इंजन ऑप्शन के बेस्ड पर, ट्रांसमिशन ऑप्शन में मैनुअल और ऑटोमैटिक शामिल हैं.
Toyota Urban Cruiser Hyryder: कीमतनए जीएसटी सुधार के तहत हाई राइडर की कीमत में ₹ 65,400 तक की भारी कटौती की गई है. अब इस एसयूवी की शुरुआती कीमत ₹ 10.95 लाख से शुरू होकर ₹ 19.76 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.
You may also like
क्या गलत ब्लड ग्रुप का खून` चढ़ाने से किसी व्यक्ति की तुरंत मृत्यु हो जाती है? जानें क्या होते हैं शरीर में बदलाव
30 दिनों के लिए खाना बंद` कर दे आप भी चीनी, फिर देखों शरीर में दिखता हैं कितना फर्क
आपकी थाली में रोज आने वाली` ये सफेद चीजे बना रही हैं आपको हार्ट का मरीज
उज्जैनः वरिष्ठ स्वयंसेवक अवधूत काळे का निधन
बाजार में मिलने वाली ये चीज` भर देगी मर्दों में 100 घोड़ों जैसी ताकत, इस तरह करें सेवन