Uttarakhand News: उत्तराखंड में शादी का झांसा देकर युवाओं को ठगने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ‘लुटेरी दुल्हन’ का यह गिरोह खासतौर पर जवान लड़कों को निशाना बना रहा है. ऑनलाइन माध्यमों के जरिए यह गिरोह पहले उनसे दोस्ती करता है, फिर शादी का वादा कर उनकी व्यक्तिगत जानकारी हासिल करता है और अंत में उनके बैंक खातों को खाली कर देता है. कुमाऊं क्षेत्र के छह जिलों में अब तक ऐसे 15 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. साइबर पुलिस के अनुसार, इन घटनाओं में करीब 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी हो चुकी है. हल्द्वानी, रुद्रपुर, अल्मोड़ा और आसपास के क्षेत्रों में ऐसे कई युवा इन साइबर अपराधियों के शिकार हो चुके हैं.
साइबर पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरोह सोशल मीडिया और मैरिज साइट्स का इस्तेमाल करता है. यहां पर महिलाओं के फर्जी प्रोफाइल बनाए जाते हैं, जिनके जरिए वे युवक से संपर्क करती हैं. शुरुआती बातचीत में वे विश्वास जीतने के लिए भावनात्मक संबंध बनाने का प्रयास करती हैं. कुछ दिनों के बाद शादी का वादा कर युवाओं को झांसे में लेती हैं. इसके बाद युवाओं से ऑनलाइन ऐप या लिंक के जरिए उनके बैंकिंग विवरण और अन्य संवेदनशील जानकारी हासिल की जाती है. इन लिंक और ऐप्स को एक बार खोलने पर युवाओं के खाते तक पहुंच बना ली जाती है, और धीरे-धीरे उनके खातों को खाली कर दिया जाता है.
अलग-अलग मामलों में लुटेरी दुल्हनों ने बनाया कंगाल हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र निवासी एक युवक से एक पखवाड़ा पहले ‘लुटेरी दुल्हन’ ने डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली. युवक निजी कंपनी में कार्यरत था और शादी के लिए एक मैरिज साइट पर महिला से जुड़ा था. बातचीत के बाद महिला ने शादी का वादा किया और युवक से निवेश के नाम पर पैसे की ठगी की. रुद्रपुर साइबर थाने में एक माह पहले ऐसा ही एक मामला दर्ज किया गया. एक युवक की महिला मित्र ने दोस्ती बढ़ाने के बाद निवेश के नाम पर उससे एक लाख रुपये ठग लिए.
इस तरह अल्मोड़ा के एक युवक से कुछ महीनों पहले एक महिला ने शादी का वादा कर 50 हजार रुपये की ठगी की. महिला ने ऐप के जरिए खाते की जानकारी ली और युवक का खाता खाली कर दिया. चार महीने पहले, एक महिला ने शादी का वादा कर हल्द्वानी के युवक से लाखों रुपये ठग लिए. महज दस दिनों की बातचीत के बाद उसने युवक को निवेश करने के लिए राजी कर लिया और पैसे ठग लिए.
साइबर पुलिस ने की लोगों से शतर्क रहने की अपील साइबर क्राइम पुलिस ने इन घटनाओं को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. पुलिस के मुताबिक, इन दिनों ठगी का यह नया ट्रेंड तेजी से फैल रहा है. खासतौर पर जो युवक ऑनलाइन मैरिज साइट्स के जरिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है. साइबर पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि किसी भी अनजान लिंक को न खोलें और संदिग्ध ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें. यदि किसी से ऑनलाइन बातचीत हो रही है, तो उनकी पहचान की पूरी जांच-पड़ताल करें.
उत्तराखंड में ‘लुटेरी दुल्हन’ गिरोह ने कई युवाओं को कंगाल कर दिया है. साइबर पुलिस की सतर्कता और जागरूकता अभियानों के बावजूद, इन मामलों में कमी नहीं आ रही है. यह समय है कि युवा अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और अनजान लोगों के साथ ऑनलाइन बातचीत करते समय सतर्कता बरतें. सरकार और पुलिस को भी इस गिरोह पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है.
You may also like
दो नाबालिग छात्राओं के साथ बस में कंडक्टर समेत यात्रियों ने की छेड़छाड़, इज्जत बचाने चलती बस से कूदीं ι
दरवाजे पर खड़े थे चाचा, अचानक आई भतीजी, प्यार से घर ले गई, फिर जो हुआ जानकर दहल जाएगी रूह ι
मात्र 31 रुपए के लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर, 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ ι
आर्केस्ट्रा में नाचने वाली लड़कियों का छलका दर्द, 'मालिक मेरे साथ…',बताया कैसी होती है जिंदगी… ι
प्यार में पागल हुआ प्रेमी, बोला-मुझे लड़की चाहिए बात खत्म…नहीं तो थाने में करुंगा सुसाइड' ι