उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक शादीशुदा महिला ने गांव के ही युवक को घर में बुलाकर उसके प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया. लहूलुहान हालत में युवक तड़पने लगा. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये हैरतअंगेज मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के डकहा गांव का है. इसी गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां ने मंगलवार की देररात गांव के ही एक 22 वर्षीय युवक को अपने घर बुलाया. आरोप है कि महिला ने युवक के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया. युवक लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. युवक के शोर मचाने पर जब आस-पास के लोगों को जानकारी हुई तो युवक परिजनों तक ये बात गई. परिजन तुरंत पुलिस को सूचना देते हुए उसे लेकर जिला अस्पताल गए. जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया.
असल वजह स्पष्ट नहीं
बताया जा रहा है कि युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला करने वाली महिला के दो बच्चे हैं. उसका पति अहमदाबाद में रहकर नौकरी करता है. महिला ने गांव के ही युवक को बुलाकर उसके प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला क्यों किया इसके पीछे की असल वजह आखिर क्या थी? फिलहाल, आरोपी महिला ने इस पर कुछ भी नहीं कहा है. कथित तौर पर अवैध संबंधों के बाद किसी तरह की नाराजगी को लेकर इस तरह की घटना होने के कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल, युवक की हालत गंभीर है उसका वाराणसी में इलाज चल रहा है.
मामले में क्यो बोले DSP?
घटना के बाद शाहगंज के डीएसपी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि सरपतहां थाना क्षेत्र के डकहा गांव में एक महिला ने गांव के ही एक युवक को मंगलवार की देर रात बुलाकर उसके प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया. युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया है. फिलहाल, आरोपी महिला को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
You may also like
Piles pain relief: अब 5 मिनट में मिलेगी बवासीर के दर्द से राहत; डॉक्टर द्वारा सुझाया गया एक बेहतरीन और सरल उपाय
तुमकुर के मार्कोनहल्ली जलाशय में बहे छह लोगों में से तीन के शव बरामद, तीन अन्य की तलाश जारी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची अयोध्या
Rajasthan: अंता विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे नरेश मीणा, राहुल गांधी से मांगा सीधा टिकट, नहीं मिला तो निर्दलीय करेंगे नामांकन
चिली के एक कर्मचारी को 330 गुना अधिक वेतन पाने का अधिकार मिला: अदालत ने चोरी का दावा खारिज किया