6000 रुपए के बजट में एक नया Android Phone तलाश रहे हैं लेकिन कोई भी ऑप्शन समझ नहीं आ रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं. हम आज आप लोगों के लिए 6 हजार से भी सस्ता एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढकर लाए हैं जो 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5000 एमएएच की दमदार बैटरी से लैस है. इस फोन का नाम है, Ai+ Pulse, ये फोन कितने का है और इस फोन में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं? आइए जानते हैं.
Ai+ Pulse Price in Indiaजुलाई में लॉन्च हुए इस Budget Smartphone के 4 जीबी/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 5 हजार 499 रुपए में बेचा जा रहा है. अगर आप 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको 6999 रुपए खर्च करने होंगे. ये फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन रंग में बिक्री क लिए उपलब्ध है.
(फोटो- फ्लिपकार्ट)
मुकाबले की बात करें तो इस फोन की टक्कर Poco C71 (कीमत 5599 रुपए) और HMD Touch 4G (कीमत 4399 रुपए) जैसे फोन से होगी.
AI+ Pulse Specifications- डिस्प्ले: इस अर्फोडेबल फोन में 6.7 इंच एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है.
- चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस हैंडसेट में यूनिसॉक टी615 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
- रैम और स्टोरेज: इस फोन में 4/6 जीबी रैम और 64/128 जीबी दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स मिलेंगे. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से आप लोग स्टोरेज को 1 टीबी तक आसानी से बढ़ा सकते हैं.
- कैमरा सेटअप: इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल एआई डुअल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है, वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा.
- बैटरी: 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.
- कनेक्टिविटी: इस बजट फोन में 4जी सपोर्ट, जीपीएस, वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इस सस्ते फोन में साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसे पावर बटन में इंटीग्रेट (शामिल) किया गया है.
You may also like

चलते-फिरते 'मौत का ताबूत' क्यों बन रहीं स्लीपर बसें? सामने आया बड़ा कारण, जानकर रह जाएंगे दंग

बांग्लादेश: डेंगू से चार मौत, 2025 में मृतकों की संख्या 270 पार

मंथली एक्सपायरी स्पेशल : 30 मिनट में 350% प्रॉफिट, बस ट्रेंड के साथ रहना और निफ्टी के इस सपोर्ट लेवल पर विश्वास रखना शर्त थी

AUS vs IND T20I: Josh Hazlewood रचेंगे इतिहास, एक साथ तोड़ सकते हैं Mitchell Starc और Pat Cummins का बड़ा रिकॉर्ड

ओवैसी ने जदयू-राजद पर साधा निशाना, बोले-बिहार की जनता को जंगलराज से छुटकारा दिलाना है





