सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मुस्लिम महिला हलाला को लेकर अपने दर्द बयां कर रही है। वीडियो में महिला कह रही है कि पहले ससुर के साथ पड़ा सोना पड़ा। बताया कि पहली बार जब मैं अपने शौहर से निकाह करके घर में आई।
कुछ दिन बाद उन्होंने तलाक दे दिया। ससुर के साथ मेरा हलाला किया गया। ससुर से निकाह के बाद उसके बच्चे की मां बन गई। ससुर से तलाक लेकर फिर अपने शौहर से निकाह की। बाद में उसने फिर से तलाक दे दिया। फिर अपने भाई से हलाला करने के लिए बोला। अब मैं उनकी भाभी बन जाऊं। एक तरह से मेरे साथ मजाक हो रहा है। कभी उनकी मां बन जाऊं, कभी भाभी बन जाऊं तो कभी बीबी बन जाऊं। यही सब करने के लिए मैं हूँ क्या?
देखें वीडियो
तलाक के बाद पहले पति की बनी माँ,
— Aaruhi✨ (@CuteAaruhi2) January 5, 2025
फिर तलाक के बाद पति की बनी भाभी,
फिर तलाक के बाद पति की बनी देवरानी
फिर बनी फूफी, फिर बनी चची, फिर बनी सास!
इस तरीके से पूरे परिवार ने मिलकर इस शहजादी के मजे लिए! pic.twitter.com/8WFhDc5JU7
पैर की जूती की तरह एक पहन रहे तो एक उतार रहे
शबीना आगे कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं होने पर मेरे शौहर ने मुझे तलाक दे दिया। मेरे शौहर ने घर में ये बात रखने के लिए ससुर के साथ मेरा हलाला करा दिया। उन्होंने मेरे से निकाह किया और 2017 में फिर से डिवोर्स दे दिया। मेरे घर वालों ने जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि मेरे भाई से हलाला करा दो। मैं सबके लिए तो वहां नहीं गई थी। अपने शौहर के साथ में रिश्ता बना सकती हूँ लेकिन उनके बाप-भाई सबके साथ संबंध तो नहीं रख सकती न। मेर घरवालों ने जब ऐतराज किया तो बोला साथ में ले जाने के लिए। पैर की जूती की तरह एक पहन रहे तो एक उतार रहे। हलाला खत्म हो जाना चाहिए।
You may also like
समस्तीपुर में महिला समेत चार लोगों पर एसिड से हमला, पुलिस ने शुरू की जांच
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के जयपुर दौरे से पर्यटन को होगा फायदा, सरकार कर रही विशेष तैयारी : मदन राठौड़
प्रेम में पागल युवक ने KISS न मिलने पर की आत्महत्या की कोशिश
आगरा में करोड़ों की कोठी में अकेली वृद्धा की मौत, कंकाल मिला
भारत में किडनी स्वास्थ्य पर गंभीर चिंता: 10% लोग प्रभावित