केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को अंडमान सागर में नैचुरल गैस मिलने का ऐलान किया है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह खोज अंडमान द्वीप समूह की पूर्वी तट रेखा से करीब 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री विजयपुरम के 2 कुएं से हुई है। इसकी कुल जल गहराई करीब 295 मीटर है और लक्षित गहराई करीब 2650 मीटर है। शुरुआती परीक्षण के आधार पर प्राकृतिक गैस के नमूने मिले हैं, जब इनका परीक्षण किया गया तो इनमें 87 फीसदी मीथेन पाया गया है।
सोशल मीडिया साइट पर इसका ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा, “इस गैस भंडार का आकार कितना बड़ा है, या यह हमारे लिए कितना सुलक्ष होगा। इसका पता आने वाले कुछ महीनों में और भी ज्यादा गहराई से चल जाएगा, लेकिन अंडमान बेसिन में हाइड्रोकार्बन की उपस्थिति का पता चलना, हमारे उस विश्वास का पुष्ट करता है, जिसकी वजह से हम लंबे समय से इस अभियान को चला रहे हैं। हमारा शुरुआत से ही यह विश्वास था कि अंडमान बेसिन प्राकृतिक गैस से भरा हुआ है क्योंकि इस बेल्ट पर म्यांमार से लेकर इंडोनेशिया तक खोजें हो चुकी हैं।”
केंद्रीय मंत्री ने यहां पर इस बात पर भी जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार गहरे पानी मिशन के अनुरूप तेजी से काम कर रही है। इस मिशन का उद्देश्य कई गहरे पानी के कुओं के माध्यम से अपतटीय हाइड्रोकार्बन भंडारों का पता लगाना है। उन्होंने लिखा, “यह खोज हमें गहरे पानी के विशेषज्ञों के साथ अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना को आगे बढ़ाने में मदद करेगी और अमृत काल के माध्यम से हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।”
You may also like
ट्रंप के 'ग़ज़ा प्लान' को अमल में लाने में ये मुश्किलें आ सकती हैं सामने
'ट्रॉफी हमारी है, हम ले लेंगे', बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी की कार्यशैली पर कड़ी आपत्ति जताई
हिन्दी सिर्फ भाषा ही नहीं, बल्कि एक संस्कृति है : महाप्रबंधक
School Timing Change: 1 अक्टूबर से बदल जाएगा राजस्थान में स्कूलों का समय, जानिए किस शिफ्ट में कितने बजे लगेगी घंटी
Sonam Wangchuk से मुलाक़ात ना होने पर भड़के सीकर सांसद अमराराम, समर्थकों के साथ बाहर किया प्रदर्शन