Next Story
Newszop

GST 2.0 का बड़ा फायदा, Thar और Scorpio के दीवानों के लिए खुशखबरी, 1.56 लाख तक सस्ती हुईं ये SUVs

Send Push

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए अपनी पॉपुलर एसयूवी और पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि ये प्राइस कट तुरंत प्रभाव से लागू होगा और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा. दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में बदलाव किया है, जिसके बाद कई ऑटो कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स सस्ते कर रही हैं.

महिंद्रा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि नई कीमतें 6 सितंबर 2025 से लागू होंगी और इसे सभी डीलरशिप्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपडेट कर दिया गया है. कंपनी के अनुसार, अलग-अलग मॉडलों पर अलग-अलग लेवल पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Model मौजूदा जीएसटी रेट + सेस नया जीएसटी रेट (22 सितंबर से लागू) कीमत में कटौती
Bolero / Neo 31% 18% ₹1.27 lakh
XUV3X0 (Petrol) 29% 18% ₹1.40 lakh
XUV3X0 (Diesel) 31% 18% ₹1.56 lakh
Thar 2WD (Diesel) 31% 18% ₹1.35 lakh
Thar 4WD (Diesel) 48% 40% ₹1.01 lakh
Scorpio Classic 48% 40% ₹1.01 lakh
Scorpio N 48% 40% ₹1.45 lakh
Thar Roxx 48% 40% ₹1.33 lakh
XUV700 48% 40% ₹1.43 lakh
कितनी हुई कीमतों में कटौती?

Bolero/Neo रेंज पर 1.27 लाख रुपए तक की कटौती हो रही है. XUV3XO (पेट्रोल) पर 1.40 लाख रुपए और XUV3XO (डीजल) पर 1.56 लाख रुपए तक की राहत मिल रही है. वहीं, Thar 2WD (डीजल) पर ₹1.35 लाख और Thar 4WD (डीजल) पर ₹1.01 लाख की बचत होगी.

1.43 लाख तक की कटौती की गई

Scorpio Classic पर ₹1.01 लाख की कटौती की गई है और Scorpio-N पर ₹1.45 लाख की राहत दी गई है. Thar Roxx पर ₹1.33 लाख की कटौती की गई है और XUV700 पर ₹1.43 लाख तक की कटौती की गई है.

कंपनी का बयान

कंपनी का कहना है कि ये कदम ग्राहकों के लिए कार खरीदना और ज्यादा आसान बनाएगा, खासकर फेस्टिव सीजन से ठीक पहले. गौरतलब है कि इससे पहले टाटा मोटर्स और रेनॉल्ट इंडिया ने भी अपने वाहनों की कीमतें घटाई थी. आपकी बचत कई मॉडलों पर 1 लाख रुपए से ज्यादा की हो रही है. जिससे पहली बार SUV खरीदने वाले ग्राहक और पुराने वाहन अपग्रेड करने की सोच रहे लोग अब आसानी से महिंद्रा चुन सकते हैं.

ग्राहकों के लिए ऑप्शन बढ़ेंगे

कंपनी का कहना है कि हर मॉडल और वेरिएंट पर राहत की मात्रा अलग-अलग होगी, लेकिन उद्देश्य साफ है पूरे टैक्स कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाना. इससे लोगों की जेब पर कम बोझ पड़ेगा और गाड़ियों की बिक्री में इजाफा होगा. हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव किए हैं. टैक्स घटने से गाड़ियां और सस्ती होंगी ग्राहकों के लिए ऑप्शन बढ़ेंगे .महिंद्रा, जो SUV सेगमेंट में लगातार मजबूत पकड़ बनाए हुए है, इस सुधार के जरिए न सिर्फ अपनी मौजूदा पोजीशन को और मजबूत करेगी बल्कि नए ग्राहकों को भी आकर्षित करने में सफल रहेगी.

Loving Newspoint? Download the app now