Next Story
Newszop

25 km से ज्यादा माइलेज देती है टोयोटा की ये कार, फीचर्स हैं फॉर्च्यूनर से भी धांसू

Send Push

टोयोटा ने अपनी प्रीमियम सेडान कैमरी स्प्रिंट एडिशन भारत में लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹48.50 लाख एक्स-शोरूम रखी गई है. यह एडिशन नवंबर 2024 में 8वीं जनरेशन कैमरी के आने के बाद कंपनी का पहला स्पेशल एडिशन है. नई कैमरी स्प्रिंट एडिशन में स्पोर्टी लुक और कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जबकि इसमें पहले जैसा ही हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो माइलेज पर फोकस करता है. भारत में कैमरी 2002 से बिक रही है और हमेशा लग्जरी सेडान सेगमेंट में अपनी खास पहचान बनाए रखी है.

स्प्रिंट एडिशन को सामान्य कैमरी से अलग दिखाने के लिए इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इसमें डुअल-टोन पेंट स्कीम है. गाड़ी के बॉडी कलर के साथ बोनट, रूफ और डिक्की पर मैट ब्लैक फिनिश रखा गया है. मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स और स्पोर्ट्स किट, जिसमें नया फ्रंट और रियर बंपर डिजाइन और रियर स्पॉइलर शामिल है. इन बदलावों से कैमरी और ज्यादा स्पोर्टी और परफॉर्मेंस-फोकस्ड लगती है.

image

टोयोटा कैमरी स्प्रिंट एडिशन

फीचर्स और सेफ्टी

कैमरी स्प्रिंट एडिशन में पहले से मौजूद प्रीमियम फीचर्स के साथ कुछ नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं. इसमें एम्बिएंट लाइटिंग और डोर वॉर्निंग लैम्प्स है. 10-वे पावर ड्राइवर सीट विद मेमोरी फंक्शन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं हैं. सेफ्टी पैकेज को भी और मजबूत किया गया है. इसमें टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन ट्रेसिंग असिस्ट, प्री-कोलिज़न सिस्टम और ऑटोमैटिक हाई बीम जैसे फीचर्स हैं. 9 एयरबैग्स और 360-डिग्री कैमरा भी है.

इंजन और माइलेज

स्प्रिंट एडिशन में वही इंजन है जो नॉर्मल कैमरी हाइब्रिड में मिलता है. 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन + 5th जेनरेशन हाइब्रिड सिस्टम. कंबाइंड पावर 230 PS है. e-CVT गियरबॉक्स है. माइलेज 25.49 km/l, जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा है. बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 किमी की वारंटी मिलती है. स्प्रिंट एडिशन को 5 डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है, रेड, ग्रे, ब्लू और व्हाइट (मैट ब्लैक कॉम्बिनेशन के साथ).

Loving Newspoint? Download the app now