Next Story
Newszop

घर के इस दिशा पर ना तो रखे पैसे ना है कोई कीमती समान… काल की दिशा ∘∘

Send Push

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की प्रत्येक दिशा का अपना अपना महत्व होता है जो परिवार के सदस्यों के तन मन और धन पर अपवाह सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालता है। कई बार घर में छोटे छोटे वास्तु दोष पनपने लगते हैं जो घर घरवालों की आदतों के परिणाम होते हैं। ऐसे में अनचाहे झगड़े घर की दिशाओं से संबंधित कुछ ऐसी बातें हैं जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी है। घर की उत्तर पूर्व दिशा धन की देवी देवताओं के आगमन का स्थान है। इसलिए इस दिशा में कोई भारी सामान या गंदगी नहीं होनी चाहिए।

1.उत्तर पश्चिम दिशा भी धन का महत्वपूर्ण स्रोत मानी जाती हैं ।ध्यान रखें कि इस दिशा में कभी भी अंधेरा ना हो अन्यथा परिवार के सदस्यों में क्लेश और धन का अभाव बना रहता है।

2.दक्षिण दिशा के स्वामी यमराज है यह दिशा में दरवाजा धन नहीं रखना चाहिए। अगर घर के दक्षिण पूर्व दिशा में घर के मुखिया का कमरा होता है तो मुखिया हमेशा परेशानियों से घिरा रहता है कोई काम सफलतापूर्वक नहीं बनता है।

3.उत्तर पूर्व दिशा में रसोई किचन होने से घर का बजट डगमगाया सा रहता है और जिससे पैसों की तंगी होती है।

Loving Newspoint? Download the app now