मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी जी-क्लास लाइनअप का विस्तार करते हुए जी 450डी डीजल-हाइब्रिड लॉन्च की है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.90 करोड़ रुपए है. ये जी-क्लास में डीजल इंजन वाले मॉडल की वापसी है, जिसे मौजूदा पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. जी 450डी, वैश्विक रेंज में जी 400डी और जी 63 एएमजी के बीच आती है और ये जर्मन वाहन निर्माता कंपनी की सबसे पावरफुल डीजल एसयूवी है. इसमें जी-क्लास की लैडर-फ्रेम जैसी खूबियां हैं.
Mercedes-Benz G 450d में 3.0-लीटर इनलाइन-सिक्स डीजल इंजनमें 3.0-लीटर इनलाइन-सिक्स डीजल इंजन लगा है जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है. ये इंजन 270 kW (367 bhp) और 750 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसमें एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) भी है जो कम स्पीड पर 15 kW पावर है. इसके साथ, ही ये SUV 5.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम स्पीड 210 किमी/घंटा है.
Mercedes-Benz G 450d लैडर-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड हैMercedes-Benz G 450d लैडर-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड है. इसमें तीन डिफरेंशियल लॉक, फ्रंट सस्पेंशन और मज़बूत रियर एक्सल मौजूद हैं. एसयूवी के एमबीयूएक्स इंटरफेस पर ऑफ-रोड डिस्प्ले स्टीयरिंग, टायर प्रेशर और डिफरेंशियल लॉक स्थिति जैसे वास्तविक समय के डेटा को दिखाता है.
Mercedes-Benz G 450d में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए हैंजहां G 450d में क्लासिक G-क्लास का शेप बरकरार है, वहीं मर्सिडीज-बेंज ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं. इसमें आगे के बम्पर पर चार वर्टिकल लाउवर हैं, साथ ही नए डिज़ाइन वाले A-पिलर क्लैडिंग और रूफ-एज स्पॉइलर लिप हैं जो हवा के शोर को कम करते हैं और तेज़ स्पीड में स्थिरता बढ़ाते हैं. इस SUV में 20-इंच के AMG अलॉय व्हील्स हैं जो हाई-ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाले हैं, जो इसे देखने में और भी ज़्यादा आकर्षक बनाते हैं. इन बदलावों के बावजूद G-क्लास को सड़क पर सबसे ज़्यादा पहचानी जाने वाली SUVs में से एक बना दिया है.
You may also like
राजभवन में राज्यपाल आचार्य ने काति बिहू पर जलाया दीप
दीपावली काे लेकर जिला अस्पताल का बर्न वार्ड पूरी व्यवस्थाओं के साथ है तैयार : सीएमओ
जिलाधिकारी की संवेदनशीलता से दिव्यांग को मात्र दाे घण्टे में उपलब्ध करायी गयी पेंशन और आधार कार्ड
मुरादाबाद जनपद में छह स्थानों पर आतिशबाजी की बिक्री शुरू
डीएम व एसएसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, 16 मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण