घर में जब भी लाए नमक तो जरूर अपनाएं ये टोटका होगा लाभ ही लाभ…
नमक के बिना खाने का आनंद हम कभी उठा नहीं सकते. जब तक खाने में स्वादानुसार नमक ना डाला जाए, तब तक भोजन करने का मजा ही नहीं आता है. इसलिए इस मामले में तो नमक बेहद जरूरी है। डॉक्टर की राय में भी नमक हमारे शरीर के लिए जरूरी है. क्योंकि इसमें आयोडीन होता है जो हमारे शरीर के मैटाबॉलिज्म को नियंत्रित रखता है.
साथ ही यदि शरीर में नमक की कमी हो जाए तो हमारा रक्तचाप गिरने लगता है, हम कमजोर महसूस करने लगते हैं. इसलिए नमक का महत्व हमारे जीवन में काफी अधिक पाया गया है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में भी नमक महत्वपूर्ण है, यह आपने पहले कभी नहीं जाना होगा.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नमक में गजब की शक्ति होती है जो न सिर्फ आपके घर को सकारात्मक उर्जा से भर देती है. बल्कि आपके घर में सुख समृद्धि भी बढ़ाने का काम करती है.
अधिक जानकारी के लिए दखें नीचे दी गई वीडियो :-
आज ऐसा ही उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं जिससे आपको लाभ ही लाभ होगा. जब भी आप अपने घर में नमक खरीद कर लाते हैं तो आप यह उपाय जरूर करें इसके करने से आपको बहुत लाभ होगा. आप जब नमक लाते हैं तो उसमें सबसे पहले आप एक लौंग मिलाकर रख दें और दूसरा उपाय यह है कि उसे परमात्मा के समक्ष भोग लगाए.
नमक में लौंग रखने का कारण यह है कि परिवार के जितने भी सदस्य उस नमक का सेवन करेंगे उनकी बॉडी को पोजिटिव वाइबरेशन मिलेगी. परमात्मा के भोग लगाने का कारण यह है कि ये नमक भोग लगाने के बाद प्रसाद बन जाता है.
You may also like
2025 Ducati Scrambler Full Throttle Launched in India at ₹12.60 Lakh: A Fusion of Style, Power, and Precision
Rashifal 22 April 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, आपका कोई रूका काम हो सकता हैं पूरा, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर हो रही ठगी! I4C ने जारी किया अलर्ट, जानिए कैसे बचें इन साइबर जालसाजों से
फर्जी दस्तावेज तैयार कर वर्क परमीट पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाला शातिर ठग पुलिस गिरफ्त में
शी चिनफिंग की दक्षिण-पूर्व एशिया यात्रा का परिचय