सीकर। राजस्थान के सीकर जिला मुख्यालय पर एक ऐसी है कि जिसने अपने इकलौते बेटे की मौत के बाद शमशान को ही अपना घर बना लिया और बीते 15 साल से श्मशान में ही रह रही है। घर नहीं लौटी। हम बात कर रहे हैं कि राज कंवर की।
65 वर्षीय राज कंवर सीकर 65 वर्षीय राज कंवर सीकर की रहने वाली हैं। 15 साल पहले इन्होंने अपने इकलौते बेटे इंदर की मौत हो गई थी। मां को बेटे की मौत का ऐसा सदमा लगा कि सीकर के धर्माणा मोक्षधाम में बेटे के अंतिम संस्कार के बाद से वे घर ही नहीं लौटी।
पेड़-पौधों की देखभाव करती हैं बेटे का अंतिम संस्कार करने के बाद राज कंवर ने श्मशान को ही अपना घर मान लिया। अब वह धर्माणा मोक्षधाम में अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों को पानी पिलाती हैं। शवों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां भी जुटाती है। इसके अलावा अन्य दिनों में पेड़-पौधों की देखभाव करती हैं।
You may also like
निशिकांत दुबे ने सीएम सरमा का पोस्ट री शेयर कर कहा, 'हाय, इस कैद को जेल और जंजीर भी दरकार नहीं'
दिल्ली में खतरनाक इमारतों पर एमसीडी का शिकंजा, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज
त्रिपुरा : बाढ़ की आशंका पर बेलोनिया के ग्रामीणों ने बांग्लादेश के तटबंध बनाने पर जताई चिंता
ओडिशा: सीएम माझी ने मां समलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की, समलेई परियोजना का जायजा लिया
दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने पेश की इंसानियत की मिसाल, खंडहर में पड़ी बच्ची को बचाया