रांची, 15 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने Jharkhand की Government पर धर्मांतरण की गतिविधियां संचालित करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने Wednesday को प्रदेश मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता में कहा कि राज्य Government के मंत्रालय और Police मुख्यालय से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर चांद गांव में लंबे समय से गैरकानूनी तौर पर चंगाई सभाओं का आयोजन कर धर्मांतरण की गतिविधियां चलाई जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि इन सभाओं में बड़े-बड़े चमत्कारों का दावा किया जाता है और अंधविश्वास फैलाकर लोगों को धर्मांतरण की ओर प्रोत्साहित किया जाता है. उन्होंने कहा कि हरदाग पंचायत के अंतर्गत चांद गांव की ग्रामसभा ने इन सभाओं के खिलाफ लिखित विरोध जताया और तत्काल रोक लगाने की मांग की, लेकिन राज्य Government और Police ने कोई कार्रवाई नहीं की.
प्रतुल ने इसे Government की तुष्टीकरण की नीति का उदाहरण बताया और सवाल किया कि जब आदिवासी समुदाय इन गतिविधियों का विरोध कर रहा है तो Government क्यों आंखें बंद करके बैठी है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन की Government के दोनों कार्यकाल में पूरे राज्य में चंगाई सभाओं का आयोजन लगातार हो रहा है और राज्य प्रशासन तुष्टीकरण के कारण इन पर रोक लगाने में विफल है.
उन्होंने Jharkhand में हाल ही में चर्च के साथ जुड़े ‘महाअभिषेक’ शब्द का जिक्र किया और इसे लोगों को भ्रमित करने की कोशिश बताया. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले एक चर्च ने माता मरियम को आदिवासी संस्कृति की पहचान ‘लाल पाड़ वाली साड़ी’ पहनाकर स्थानीय आदिवासियों को बरगलाने का प्रयास किया. उन्होंने Jharkhand में गैरकानूनी चंगाई सभाओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग की, जहां चमत्कार का दावा कर धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जा रहा है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
बिहार की जनता को एनडीए का विकास पसंद: संतोष कुमार सिंह
Gold Rate Today: 17 अक्टूबर को इतनी हो गई सोने और चांदी की कीमत, चेक कर लें अपने शहर का भाव
एनडीए दो तिहाई बहुमत से बिहार में सरकार बनाएगी: दिलीप जायसवाल
फेस्टिव सीजन में धमाका! Toyota Hyryder Aero Edition लॉन्च, मिलेगी स्पोर्टी किट
Anemia Treatment : इसे सिर्फ सब्जी न समझें, यह 'खून बनाने की मशीन है ,चुकंदर खाने के 5 कमाल के फायदे