New Delhi, 6 नवंबर . ऑस्ट्रेलिया ने इंटरनेट एक्सेस को लेकर कानून बनाया तो मेटा ने भी कुछ नियम सख्त कर दिए. इन सबके बीच रूस ने उपहार स्वरूप अपने नौनिहालों को सिम कार्ड देने का फैसला लिया है. रूस के डिजिटल डेवलपमेंट मंत्रालय के अनुसार ये अभिभावकों को बच्चों की लोकेशन ट्रैक करने की इजाजत देगा.
Governmentी मीडिया एजेंसी तास ने बताया कि रूस का डिजिटल डेवलपमेंट मंत्रालय बच्चों के लिए एक नए तरह का सिम कार्ड लाने वाला है.
मंत्री मक्सुत शादेव ने Wednesday को वॉलंटियर सर्च-एंड-रेस्क्यू ग्रुप लिजाअलर्ट के एक फोरम में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस नए तरह के सिम कार्ड से ट्रैफिक फिल्टर होगा, पेरेंटल कंट्रोल बेहतर होगा, और कोर्ट ऑर्डर के बिना लोकेशन ट्रैक किया जा सकेगा.
वैसे इस तरह के प्रस्ताव की बात पहली बार नहीं हो रही. शादेव ने सबसे पहले अगस्त (2025) में 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सिम कार्ड का प्रस्ताव दिया था, जिसमें social media लॉगिन जैसी कुछ सर्विसेज पर रोक होगी, ताकि नाबालिगों के साथ कुछ गलत न हो.
शादेव ने कहा, “अब हम ‘बच्चों के सिम कार्ड’ ला रहे हैं. माता-पिता कोर्ट ऑर्डर के बिना अनुरोध कर अपने बच्चों का जियोलोकेशन डेटा पा सकेंगे.” हालांकि मंत्री ने यह नहीं बताया कि बच्चों के सिम कार्ड कब से उपलब्ध होंगे.
तास के मुताबिक, रूस के कुछ बड़े मोबाइल ऑपरेटर पहले से ही बच्चों के लिए खास टैरिफ प्लान देते हैं, जिसमें स्पैम और फर्जी अकाउंट से एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के साथ-साथ मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल भी सीमित होता है.
शादेव ने कहा कि यह पहल वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी लागू होगी. वे लोग रूस के पब्लिक सर्विसेज पोर्टल ‘गोसुस्लुगी’ के जरिए अपने जियोलोकेशन डेटा को एक्सेस करने के लिए एक भरोसेमंद व्यक्ति को चुन सकेंगे, जिससे अगर वे किसी मुसीबत में हों या कोई आपातकालीन स्थिति हो तो तुरंत उन्हें मदद पहुंचाई जा सके.
–
केआर/
You may also like

ऐसी लापरवाही! दिल्ली में पीक पल्यूशन के समय द्वारका में लगे मिस्ट स्प्रे बंद

50 हजार का इनामी वाकिफ एनकाउंटर में ढेर, यूपी एसटीएफ ने आजमगढ़ में मार गिराया

SEBI and IPO valuation: आईपीओ प्राइस में दखल नहीं देंगे... सेबी ने किया क्लीयर, कहा- बाजार को कीमत तय करने की आजादी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महान वैज्ञानिक, भारत रत्न चंद्रशेखर वेंकट रमन को जयंती पर किया नमन

दिल्ली में वंदे मातरम के 150वें वर्ष समारोह के कारण यातायात सलाह : पुलिस ने जारी की एडवाइजरी




