Mumbai , 28 अगस्त . टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता ने नया घर ले लिया है, जिसका गृह प्रवेश उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर रखा. वहीं, कई सेलेब्स उनकी इस खुशी में शामिल हुए थे. इस मौके पर अभिनेत्री निया शर्मा भी पहुंची और उन्होंने कई सारी फोटोज और वीडियोज social media पर भी पोस्ट की.
निया ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें उनके साथ रवि-सरगुन समेत इंडस्ट्री के तमाम दोस्त नजर आ रहे हैं.
पहली वीडियो में अभिनेत्री कहती नजर आ रही हैं, “यह घर बहुत अच्छा है, यहां का नजारा बहुत प्यारा है. अब मैं यहीं रहने वाली हूं,” जिसका जवाब देते हुए रवि दुबे कहते हैं, “हां, रुक जा, ये घर भी तेरा है.”
वहीं, दूसरी वीडियो में अभिनेत्री बाकी लोगों के साथ ‘बप्पा मोरया’ गाती हुईं झूमती नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने इसे कैप्शन दिया, “गणपति ऑरा हर साल, बेस्टी रवि और सरगुन के नए घर ‘सौभाग्य’ के साथ और ज्यादा खुशियां आईं.”
निया के लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है, साथ ही उन्होंने इस लुक को ईयररिंग्स, नेकलेस और बिंदी से कंप्लीट किया. उन्होंने न्यूड मेकअप और मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल से लुक पूरा किया.
बता दें, रवि दुबे और सरगुन ने अपने घर का नाम ‘सौभाग्य’ रखा है. यह घर फ्रीडा वन टावर में है. कपल ने यह घर तो पहले ही ले लिया था, लेकिन इसका गृह प्रवेश गणेश चतुर्थी के अवसर पर किया. रवि और सरगुन के आलीशान घर की खास बात तो यह है कि इस बिल्डिंग में केएल राहुल और अथिया शेट्टी भी रहते हैं. बस इतना ही नहीं, वहां जैकी श्रॉफ का घर भी है.
निया के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें सुहागन चुड़ैल में भी देखा गया था, जहां उन्होंने निशिगंधा नाम की एक चुड़ैल की भूमिका निभाई थी. फैंटेसी-थ्रिलर-रोमांस शो में जैन इबाद खान और देबचंद्रिमा सिंघा रॉय की मुख्य भूमिका थी.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
यूएस ओपन: गॉफ और स्वियाटेक तीसरे दौर में, ओसाका ने भी जीत दर्ज की
रांची: ट्रक ने स्कूटी सवार स्कूली छात्रा और उसकी मां को रौंदा, दोनों की मौत, विरोध में सड़क जाम
रोटी पर घी लगाकर खाना चाहिए या नहीं? Acharya Balkrishna ने बताया घी में चुपड़ी हुई रोटी खाने से क्या होता है`
Periods and Hair Washing : पीरियड्स के दौरान बाल धोने को लेकर अब और कन्फ्यूजन नहीं, जानें असली सच
उत्तराखंड में मचा हाहाकार: चमोली में बादल फटा, केदारघाटी में पुल ढहा, स्कूल बंद!