Mumbai , 23 सितंबर . Bollywood सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में social media पर वायरल हुए फेक वीडियोज को लेकर अपनी बातें रखीं. इन वीडियोज में अक्षय को महर्षि वाल्मीकि का किरदार निभाते दिखाया गया था, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि ये पूरी तरह से एआई की मदद से बनाए गए नकली वीडियो हैं.
अक्षय कुमार ने Tuesday सुबह अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में इस बात की जानकारी दी और लोगों से इस तरह की फर्जी खबरों से सावधान रहने की अपील की.
अक्षय ने लिखा, ”मुझे कुछ एआई-जनरेटेड वीडियो मिले हैं, जिनमें मुझे महर्षि वाल्मीकि के रोल में दिखाया गया है. ये सारे वीडियो फर्जी हैं.”
उन्होंने चिंता जताते हुए आगे लिखा, ”इससे भी बुरी बात यह है कि कुछ समाचार चैनल बिना यह पुष्टि किए कि ये असली हैं या नकली, इन्हें ‘समाचार’ के तौर पर पेश कर देते हैं. आज के समय में, जब एआई के हेरफेर के जरिए भ्रामक कंटेंट बड़ी तेजी से तैयार की जा रही है, मैं मीडिया संस्थानों से अनुरोध करता हूं कि वे जानकारी की पुष्टि करें और उसे प्रमाणित करने के बाद ही रिपोर्ट करें.”
इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. यह फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है और इसे निर्देशक सुभाष कपूर ने बनाया है.
‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार के अलावा अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में हैं.
इस फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं. वहीं, फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भी जलवा है. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ रुपए की कमाई की और दूसरे दिन 20 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. फिल्म Sunday यानी तीसरे दिन 21 करोड़ रुपए जुटाने में सफल रही. इसने चौथे दिन 5.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
इन चार दिनों में ‘जॉली एलएलबी 3’ का कुल नेट कलेक्शन 59 करोड़ रुपए तक पहुंच गया.
–
पीके/एबीएम
You may also like
धर्मशाला में राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के अंतर्गत शुरू ई-टैक्सी योजना
24 September 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए लाभकारी साबित होगा बुधवार का दिन
मिशन शक्ति : तालाब से बदली जिंदगी, मत्स्य पालन में आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं मीरा सिंह
'अमेरिका के लिए भारत अत्यंत महत्वपूर्ण', जयशंकर से मुलाकात के बाद बोले मार्को रुबियो
सिविल न्यूक्लियर एनर्जी को लेकर और भारत और फ्रांस के बीच वार्ता